Halaman

    Social Items

ऑन लाइन बुकिंग के विरोध में जयपुर के होटल हुए लामबंद

जयपुर| होटल एसोसिएशन ऑफ़ जयपुर ने गत दिनों अपने सदस्यों के साथ मीटिंग कर यह निर्णय लिया, यदि ऑनलाइन ट्रेवल एजेंसी ने कमीशन के नाम पर की जा रही लूट बंद नहीं की तो आगामी दिनों से वह MAKEMYTRIP /GOIBIBO व OYO द्वारा की जा रही ऑन लाइन बुकिंग को स्वीकार नहीं जावेगा| इस बारें अधिक जानकारी देते हुए होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष गजेन्द्र लूनीवाल ने गठजोड़ को बताया कि होटल कारोबारी इन ओ.टी.ए. द्वारा दी जा रही छूट से परेशान हैं, वे बिना होटल की सहमती से अपनी तरफ से ग्राहकों को छूट दे रहे हैं, इसका खामियाजा होटलों को भुगतना पड़ रहा है| 
होटल एसोसिएशन ऑफ़ जयपुर के सचिव मुकेश अग्रवाल ने इस बारें में बताया कि ऑन लाइन बुकिंग की वजह से होटल व्यापारियों का वाकइन गेस्ट का व्यापार चौपट हो गया है, ऑन लाइन बुकिंग की कंपनी मन माने तरीके से कमीशन जो बढ़कर 40 प्रतिशत तक हो गया है| उन्होंने बताया कि होटलों को इतने कमीशन देने के बाद ग्राहकों को अच्छी सेवाएं देने में बाधा आ रही है| श्री लूनीवाल ने बताया कि इस मामलें में देश व्यापी हो रहे विरोध के चलते 12 दिसंबर को बम्बई में हो रही बजट क्लास होटलों की मीटिंग में अंतिम निर्णय लिया जावेगा|

कोई टिप्पणी नहीं