जयपुर| पूर्व राजपरिवार की पूर्व राजमाता महारानी गायत्री देवी की 100वीं जन्म शताब्दी पूरे उत्साह और क्रिएटिव वर्क के बीच मनाई गई । जन्मतिथि 23 मई से सालभर यानी 2020 तक शहर में आयाेजन हाेते रहेंगे। इस अवसर पर 26 मई को बिरला ऑडिटोरियम में फाेटाे प्रदर्शनी लगाई गई, वहीं पर्यावरण व सामाजिक क्षेत्र में विशेष काम कर रहे लाेगाें को सम्मानित भी किया गया, इसके पश्चात् जयपुर स्थित जय महल पैलेस में महारानी के फैशन स्टाइल को ट्रिब्यूट देते हुए एक फैशन शो का आयोजन किया गया|
गायत्री देवी के पौत्र देवराज सिंह, पोती लालित्या कुमारी एवं महारानी गायत्री देवी चैरिटेबल ट्रस्ट मिलकर इस शताब्दी वर्ष को खास अंदाज में सेलिब्रेट करेंगे।
कार्यक्रम की शुरुआत 23 मई को गोविंद देवी मंदिर से हुई। जहां उनकी जन्म शताब्दी पर प्रार्थना और भजन के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
इस माैके पर 26 मई को बिड़ला ऑडिटोरियम में ए जर्नी टू द हार्ट्स ऑफ़ पीपल विषय पर फोटो प्रदर्शनी लगाई गई जिसके बाद जयश्री पेरीवाल इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों द्वारा महारानी की जीवन गाथा पर नाटक का मंचन भी किया गया। प्रदर्शनी 27 मई -2 जून तक जवाहर लाल नेहरू मार्ग स्थित कलानेरी आर्ट गैलरी में भी लगेगी। इसके बाद शहर के दूसरे स्थानों पर भी इसे लगाया जाएगा, सभी स्थानों पर एंट्री फ्री रहेगी। दोनों स्थानों पर विजिटर्स प्रदर्शनी के जरिए गायत्री देवी के जीवन को देख सकेंगे। इसी के साथ उनकी शख्सियत को जानने का मौका भी मिलेगा।
इस माैके पर 26 मई को बिड़ला ऑडिटोरियम में ए जर्नी टू द हार्ट्स ऑफ़ पीपल विषय पर फोटो प्रदर्शनी लगाई गई जिसके बाद जयश्री पेरीवाल इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों द्वारा महारानी की जीवन गाथा पर नाटक का मंचन भी किया गया। प्रदर्शनी 27 मई -2 जून तक जवाहर लाल नेहरू मार्ग स्थित कलानेरी आर्ट गैलरी में भी लगेगी। इसके बाद शहर के दूसरे स्थानों पर भी इसे लगाया जाएगा, सभी स्थानों पर एंट्री फ्री रहेगी। दोनों स्थानों पर विजिटर्स प्रदर्शनी के जरिए गायत्री देवी के जीवन को देख सकेंगे। इसी के साथ उनकी शख्सियत को जानने का मौका भी मिलेगा।








कोई टिप्पणी नहीं