पुने| बॉलीवुड की फ़िल्म पुने टू गोवा डायरेक्टर अमोल भगत की निर्देशन में बन रही है। ये फ़िल्म कॉमेडी , सस्पेंस और थ्रिलर पर आधारित है। इस हिंदी फीचर फ़िल्म का निर्माण मोरया प्रोडक्शन कर रही है। इस फ़िल्म का पहला गाना बॉलीवुड के फेमस सिंगर जावेद अली ने गाया और इस गाने को पी. शंकरम ने म्यूजिक दिया है।
मोरया प्रोडक्शन हाउस के प्रल्हाद तावरे ,रविन्द्र हरपले और नवा निसर्ग प्रोडक्शन हाउस के किशोर खरात इस फ़िल्म को निर्मित कर रहे है। इस फ़िल्म की कहानी खूबसूरत पहाड़ी इलाकों से शुरू होती है । दरअसल फ़िल्म के स्ट्रगलर कलाकारों के ट्रिप पर ये फ़िल्म आधारित है । जो टूर्स के लिए पुने से गोवा जाते जाते आनेवाले अद्भुत अनुभव , रहस्यमयी घटनाएं और आगे आगे क्या क्या घटित होता है इसी बीच फ़िल्म की कहानी घूमती है । इस फ़िल्म में सस्पेंस के अलावा आपको रोमान्स का तड़का भी देखने को मिलेगा ।
आगे बात करते हुए डायरेक्टर अमोल भगत ने कहा कि ' दिसंबर में 43 देशों में रिलीज़ होनेवाली ये फ़िल्म दर्शको को खूब पसंद आएगी और ये युवा निर्देशको के निर्देशन में इतने देशो में रिलीज होने वाली पहली फ़िल्म होगी।


कोई टिप्पणी नहीं