Halaman

    Social Items


जयपुर | राजस्थान वीमेन अचीवमेंट अवार्डस -२ का पोस्टर विमोचन आज सहकार मार्ग, जयपुर स्थित हाप न टेटर्स रेस्तरां में किया गया, तथा साथ ही महिला सशक्तिकरण के मुद्दों पर विचार विमर्श किया. कार्यक्रम आयोजक अम्बालिका शास्त्री और विष्णु टाक ने बताया कि कार्यक्रम में आई पी एस अफसर संदीप सिंह चौहान, पूनम खंगारोत, रोटरी क्लब से अरविन्द बत्रा, नीति काशलीवाल, ललित शर्मा, नरेंद्र उपाध्याय, रिकुं सिहं गुर्जर, नवल किशोर शर्मा, रुबी खान, ब्रजेश पाठक, सिद्धि जौहरी, आदि गणमान्य लोग मौजूद रहें।। कार्यक्रम की ब्रांड ओनर अम्बालिका शास्त्री ने बताया कि 
इस कार्यक्रम का उद्देश्य जमाने की भीड़ से अलग काफी महिलाएँ ऐसी भी होती है जिन्होंने खामोशी से संघर्ष करते हुए सफलता का सफर तय किया और अपने अपने क्षेत्र में विशिष्ट पहचान कायम की। ऐसी ही शख्सियतों को सलाम करते हुए उन्हें "राजस्थान वीमेन् अचीवमेंट अवार्ड" से सम्मानित करने जा रहा है,जिन्होंने किसी न किसी रूप में अपने क्षेत्र की और अपनो की शान को बढ़ाया है। 
अंत में कार्यक्रम की ब्रांड ओनर अम्बालिका ने बताया कि कार्यक्रम का संचालन अपल्व सक्सेना ने किया तथा कार्यक्रम की फोटोग्राफी नरेन्द्र स्वामी ने की।

राजस्थान वीमेन अचीवमेंट अवार्डस -२ का पोस्टर विमोचन


जयपुर | राजस्थान वीमेन अचीवमेंट अवार्डस -२ का पोस्टर विमोचन आज सहकार मार्ग, जयपुर स्थित हाप न टेटर्स रेस्तरां में किया गया, तथा साथ ही महिला सशक्तिकरण के मुद्दों पर विचार विमर्श किया. कार्यक्रम आयोजक अम्बालिका शास्त्री और विष्णु टाक ने बताया कि कार्यक्रम में आई पी एस अफसर संदीप सिंह चौहान, पूनम खंगारोत, रोटरी क्लब से अरविन्द बत्रा, नीति काशलीवाल, ललित शर्मा, नरेंद्र उपाध्याय, रिकुं सिहं गुर्जर, नवल किशोर शर्मा, रुबी खान, ब्रजेश पाठक, सिद्धि जौहरी, आदि गणमान्य लोग मौजूद रहें।। कार्यक्रम की ब्रांड ओनर अम्बालिका शास्त्री ने बताया कि 
इस कार्यक्रम का उद्देश्य जमाने की भीड़ से अलग काफी महिलाएँ ऐसी भी होती है जिन्होंने खामोशी से संघर्ष करते हुए सफलता का सफर तय किया और अपने अपने क्षेत्र में विशिष्ट पहचान कायम की। ऐसी ही शख्सियतों को सलाम करते हुए उन्हें "राजस्थान वीमेन् अचीवमेंट अवार्ड" से सम्मानित करने जा रहा है,जिन्होंने किसी न किसी रूप में अपने क्षेत्र की और अपनो की शान को बढ़ाया है। 
अंत में कार्यक्रम की ब्रांड ओनर अम्बालिका ने बताया कि कार्यक्रम का संचालन अपल्व सक्सेना ने किया तथा कार्यक्रम की फोटोग्राफी नरेन्द्र स्वामी ने की।

कोई टिप्पणी नहीं