जयपुर। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल फिर दिल्ली के मुख्यमंत्री बनेंगे। इस आशय की भविष्यवाणी जयपुर के ज्योतिर्विद महावीर कुमार सोनी ने की है।
उन्होंने इस बारें में कहा कि कुछ समय पहले तक तो उनका दिल्ली का सी एम बनना तय माना जा रहा था, किन्तु इस सप्ताह के भीतर भीतर राजनैतिक पंडितों एवं सर्वे आदि में उनके पक्ष में स्थिति कमजोर होना माना जा रहा है। ऐसी स्थिति में उनकी कुंडली सहित प्रश्न ज्योतिष आदि के बारें में अनुमान लगाने का प्रयास किया गया, जिसको देखते हुए उन्होंने उनके पुनः सत्ता सँभालने का दावा किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं