Halaman

    Social Items

जयपुर। भगवान सूर्य देव को समर्पित माघ शुक्ल सप्तमी दिनांक 01 फ़रवरी को भगवान भास्कर की जयंती सूर्य सप्तमी मंगोडीवाला की बगीची में भगवान सूर्य की सूर्योदय पर ग्यारह सौ दीपक से आरती कर मनाई गई।कार्यक्रम संयोजक व ज्वैलर्स एसोशियेसन के कोषाध्यक्ष राजू मंगोड़ीवाला ने बताया कि सुबह जल्दी ही परिजनों व साथियों के साथ सूर्योदय से पहले पवित्र स्नान करके सूर्यदेव की ग्यारह सौ दीपक से आराधना कर आरती उतारी व 108 बार “एहि सूर्य सहस्त्रांशो तेजोराशे जगत्पते।
अनुकम्पय मां भक्त्या गृहणाध्र्य दिवाकर” मंत्र का जाप कर जल चढ़ाया।राजू मंगोडीवाला ने महत्व बताते हुये कहा कि इस दिन किए गए स्नान, दान, होम, पूजा आदि सत्कर्म हजार गुना अधिक फल देते हैं। इस दौरान पवित्र स्नान करने से व्यक्ति को सभी बीमारियों से मुक्ति मिलती है और उसे एक अच्छा स्वास्थ्य प्राप्त होता है। इस कारण रथा सप्तमी को 'आरोग्य सप्तमी' भी कहा जाता है। धर्मशास्त्रों में भी माघ सप्तमी पर भगवान सूर्य का आर्विभाव दिवस बताया गया है। माघ सप्तमी को सूर्य की जयंती के साथ अचला सप्तमी के रूप में भी मनाया जाता है। इसी तिथि को ही भगवान भास्कर ने पहली बार प्रकाश प्राप्त किया था। इसे भानू सप्तमी , अचला सप्तमी और पुत्र सप्तमी भी कहा जाता है।तिथि अनुसार जयपुर में वर्षों तक सूर्य सप्तमी पर जन्मदिन के तौर पर रथयात्रा व सूर्य पूजन के प्रतिबिम्ब रहे वरि.समाजसेवी व पूर्व भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष स्व.श्री मोहन दास अग्रवाल का जन्मदिन भी मनाया गया तथा उक्त परम्परा को आगे बढ़ाते हुये परिजनों ने हर वर्ष की भॉंति छोटी चौपड़ पर  भगवान सूर्य की रथ यात्रा के आगमन पर गलता तीर्थ के महंत अवधेशाचार्य  जी महाराज  सहित कई संत महात्मा घाट के बालाजी महंत सुरेश जी महामण्डलेश्वर श्री पुरूषोत्तम जी भारती व स्वामी सुदर्शन जी आचार्य भी मौजूद थे।वर्षों से चल रही परम्परा व पिता स्व.मोहन दास जी अग्रवाल के कार्र्य तथा उनकी जन्म जयंति को मनाते  हुये बडे पुत्र राजू मंगोड़ीवाला ने भगवान सूर्य की रथ यात्रा की आरती उतारी।यहॉ भी 200 से ज्यादा व्यापारियों,समाजसेवियों व परिजनों ने आरती कर स्व.मोहनदास जी अग्रवाल की परम्परा का निर्वाहन कर उनके जन्मदिन पर दान पुण्य कर मनाया।जन्मदिन को सेवा दिवस मानकर गायों का चारा वितरित किया तथा अस्पताल में जाकर सैकड़ो मरीजो को फल वितरित किये गये साथ ही जररूरतमंद कोढ़ियों के लिये दवाईयो व भोजन वितरित किया गया।इस अवसर पर परिजन मनीष अग्रवाल सहित संजय गोस्वामी व मोहन जी पाराशर भी उपस्थित रहे।

”ग्यारह सौ दीपक से आरती कर मनाई सूर्य सप्तमी” -समाजसेवी व वरि.भाजपा नेता रहे स्व.मोहनदास अग्रवाल के जन्मदिन पर किया आयोजन

जयपुर। भगवान सूर्य देव को समर्पित माघ शुक्ल सप्तमी दिनांक 01 फ़रवरी को भगवान भास्कर की जयंती सूर्य सप्तमी मंगोडीवाला की बगीची में भगवान सूर्य की सूर्योदय पर ग्यारह सौ दीपक से आरती कर मनाई गई।कार्यक्रम संयोजक व ज्वैलर्स एसोशियेसन के कोषाध्यक्ष राजू मंगोड़ीवाला ने बताया कि सुबह जल्दी ही परिजनों व साथियों के साथ सूर्योदय से पहले पवित्र स्नान करके सूर्यदेव की ग्यारह सौ दीपक से आराधना कर आरती उतारी व 108 बार “एहि सूर्य सहस्त्रांशो तेजोराशे जगत्पते।
अनुकम्पय मां भक्त्या गृहणाध्र्य दिवाकर” मंत्र का जाप कर जल चढ़ाया।राजू मंगोडीवाला ने महत्व बताते हुये कहा कि इस दिन किए गए स्नान, दान, होम, पूजा आदि सत्कर्म हजार गुना अधिक फल देते हैं। इस दौरान पवित्र स्नान करने से व्यक्ति को सभी बीमारियों से मुक्ति मिलती है और उसे एक अच्छा स्वास्थ्य प्राप्त होता है। इस कारण रथा सप्तमी को 'आरोग्य सप्तमी' भी कहा जाता है। धर्मशास्त्रों में भी माघ सप्तमी पर भगवान सूर्य का आर्विभाव दिवस बताया गया है। माघ सप्तमी को सूर्य की जयंती के साथ अचला सप्तमी के रूप में भी मनाया जाता है। इसी तिथि को ही भगवान भास्कर ने पहली बार प्रकाश प्राप्त किया था। इसे भानू सप्तमी , अचला सप्तमी और पुत्र सप्तमी भी कहा जाता है।तिथि अनुसार जयपुर में वर्षों तक सूर्य सप्तमी पर जन्मदिन के तौर पर रथयात्रा व सूर्य पूजन के प्रतिबिम्ब रहे वरि.समाजसेवी व पूर्व भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष स्व.श्री मोहन दास अग्रवाल का जन्मदिन भी मनाया गया तथा उक्त परम्परा को आगे बढ़ाते हुये परिजनों ने हर वर्ष की भॉंति छोटी चौपड़ पर  भगवान सूर्य की रथ यात्रा के आगमन पर गलता तीर्थ के महंत अवधेशाचार्य  जी महाराज  सहित कई संत महात्मा घाट के बालाजी महंत सुरेश जी महामण्डलेश्वर श्री पुरूषोत्तम जी भारती व स्वामी सुदर्शन जी आचार्य भी मौजूद थे।वर्षों से चल रही परम्परा व पिता स्व.मोहन दास जी अग्रवाल के कार्र्य तथा उनकी जन्म जयंति को मनाते  हुये बडे पुत्र राजू मंगोड़ीवाला ने भगवान सूर्य की रथ यात्रा की आरती उतारी।यहॉ भी 200 से ज्यादा व्यापारियों,समाजसेवियों व परिजनों ने आरती कर स्व.मोहनदास जी अग्रवाल की परम्परा का निर्वाहन कर उनके जन्मदिन पर दान पुण्य कर मनाया।जन्मदिन को सेवा दिवस मानकर गायों का चारा वितरित किया तथा अस्पताल में जाकर सैकड़ो मरीजो को फल वितरित किये गये साथ ही जररूरतमंद कोढ़ियों के लिये दवाईयो व भोजन वितरित किया गया।इस अवसर पर परिजन मनीष अग्रवाल सहित संजय गोस्वामी व मोहन जी पाराशर भी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं