जयपुर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री रमेश चंद्र मीणा ने गुरुवार को विधानसभा में प्रस्तुत किए गए बजट को किसान हितैषी एवं आमजन के स्वास्थ्य के प्रति पूरा ख्याल रखने वाला बताया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने किसानों के दर्द को समझते हुए आगामी 3 वषोर्ं में दिन के दो ब्लॉक में कृषि हेतु बिजली उपलब्ध करवाई जाएगी जिससे किसानों को ठंड भरी रात्रि में शारीरिक एवं मानसिक कष्ट नहीं उठाने पड़ेंगे। उन्होंने बताया कि आमजन को निरोगी रखने के लिए मिलावट खोरों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के लिए एक अथरिटी का गठन एवं उनके विरुद्ध शीघ्र कानूनी कार्रवाई हेतु अलग से फास्ट ट्रैक कोर्ट की स्थापना करना निश्चित तौर पर सराहनीय है जो कि निरोगी राजस्थान की संकल्पना को साकार करेगा।
खाद्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश में युवाओं को खेलों के प्रति आकर्षित करने के लिए राज्य खेलों की तर्ज पर ब्लॉक एवं जिला स्तरीय खेलों के आयोजन हेतु 5 करोड रुपए का प्रावधान रखा गया है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को इंग्लिश मीडियम में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए 167 ब्लॉक में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालयों की स्थापना की जाएगी जिससे ग्रामीण पृष्ठभूमि के छात्रों को स्थानीय स्तर पर ही शिक्षा प्राप्त हो सकेगी।
कोई टिप्पणी नहीं