Halaman

    Social Items

कांग्रेस सरकार जिन 252 वादे पूरे करने की बात कहती है, उनकी सूची प्रदेश की जनता को बताये: रामलाल शर्मा

जयपुर। भाजपा के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने गहलोत सरकार के दो साल के कार्यकाल पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार यह कह रही है कि दो साल बेमिसाल हैं, लेकिन मैं प्रदेश के मुखिया से इतना जानना चाहता हूँ कि क्या आप जिन वादों के साथ सत्ता के अन्दर आये थे, वो सारे वादे आपने पूरे कर लिये?

शर्मा ने कहा कि आप कह रहे हो कि 501 में से 252 वादे या चुनावी घोषणा पत्र के अन्दर जो मुद्दे थे उन मुद्दों को सुलझाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि 252 वादे पूरे करने की बात जो आप कहते हो वो इसकी सूची प्रदेश की जनता के सामने रखें, जिससे जनता को यह पता चले कि आपने कौनसे वादे पूरे किये।

उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार के दौरान जो लोककल्याणकारी योजनाएं चली थी, उन सारी योजनाओं को बन्द करने काम आपने किया और जिन योजनाओं को आप बंद नहीं कर सकते थे, उन योजनाओं के नाम परिवर्तित करके योजनाओं को शुरू करने का काम किया।

शर्मा ने कहा कि राजस्थान में आपके दो सालों के कार्यकाल के अन्दर एक भी जगह आपने शिलन्यास का कार्य नहीं किये, आपने किये हैं तो चंद लोकार्पण के कार्य किये, लोकार्पण में भी वो कार्यक्रम किये हैं आपने जो हमारी भाजपा की सरकार के समय जो कार्य शुरू हो चुके थे। इन दो सालों के अन्दर जनता त्रस्त है, आम आदमी दुःखी और पीड़ित है, लोककल्याणकारी योजना का लाभ आपने बंद कर दिया, एक तरीके से कोढ़ में खाज का काम वर्तमान राजस्थान सरकार कर रही है, जो गरीब, किसान, मजदूर सब के सब परेशान नजर आ रहे हैं, मैं चाहूँगा कि राजस्थान के अन्दर दो साल का जश्न मनाने के अलावा राजस्थान की सरकार आत्म मंथन करे कि क्या वास्तव में दो साल के अन्दर जनता के सुख-दुःख के सहभागी बने हैं या नहीं बने।

शर्मा ने कहा कि आपके मंत्रियों ने कई तरह के सवाल आपकी सरकार के ऊपर उठाये हैं, चाहे वो भ्रष्टाचार के हों, चाहे पुलिस से सम्बन्धित हो, चाहे अपराध के आंकड़ों के ऊपर अंकुल लागने में सरकार नाकाम रही है। जश्न मनाने के अलावा सरकार धरातल के ऊपर जनहित के मुद्दों का समाधान करने की ओर काम करें।

कोई टिप्पणी नहीं