जयपुर। एस एस बी सफायर एमडी रोड स्थित पर एपीजे अब्दुल कलाम समिति की ओर से एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया इस सम्मान समारोह में जयपुर व मकराना के नवनिर्वाचित पार्षदों को माला पहना मोमेंटो देकर और शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में जयपुर के मेयर मुनेश गुर्जर भी शिरकत करने पहुंची और डिप्टी मेयर मोहम्मद असलम फारुकी सहित तकरीबन 25 पार्षदों को सम्मानित किया गया ।
मकराना के तकरीबन 60 पार्षदों को सम्मानित किया गया कार्यक्रम दो भागों में बांटा गया एक सुबह 10:00 से 12:00 बजे तक और दूसरा कार्यक्रम 2:00 से 4:00 बजे किया गया सोशल डिस्टेंसिंग में सरकारी एडवाइजरी का कार्यक्रम पूरी तरह से ध्यान रखा गया।
इस मौके पर मकराना सभापति समरीन भाटी ने कहा एपीजे अब्दुल कलाम समिति के फाउंडर आसिफ ने नवनिर्वाचित पार्षदों को सम्मानित करके बेहतरीन काम किया है इससे वह अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं ऐसे सम्मान समारोह की वजह से पार्षदों की हौसला अफजाई होती है जिससे वह जनता के लिए बेहतर से बेहतर काम करने के लिए आगे बढ़ते हैं
समिति के अध्यक्ष आयोजक मोहम्मद आसिफ दाऊदी ने कहा यह उनके द्वारा आयोजित पहला कार्यक्रम है जयपुर के पार्षदों को सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक सम्मानित कार्यक्रम में रखा गया दूसरा प्रोग्राम 2:00 से 4:00 बजे तक किया गया पूरी तरह सरकारी एडवाइजरी और सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा गया कार्यक्रम में मकराना के पूर्व विधायक जाकिर हुसैन गेसावत मकराना नगर परिषद के उपसभापति अब्दुल सलाम भाटी भी मौजूद रहे


कोई टिप्पणी नहीं