Halaman

    Social Items

ट्रांस वेलफेयर सोसाइटी की ओर से हर वर्ष की भाँति स्वागतम 2021 सीजन 6 खुशियों का नया साल, नन्हें क़दमों का नया साल कार्यक्रम का आयोजन आर्य ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस के संयुक्त तत्वाधान में दो गज की दूरी मास्क है ज़रूरी के साथ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत  मैडिटेशन के साथ की गयी, मैडिटेशन गुरु एवं सोसाइटी की संरक्षक निर्मला सेवानी ने बच्चों एवं अतिथियों को मैडिटेशन करवाया एवं इसके लाभ बताये, साथ ही संस्था संरक्षक निर्मला सेवानी ने बताया साल की शुरुवात शुभ कार्य से करनी चाहिए और हमारी नव वर्ष की शुरुआत इन नन्हे बच्चो के साथ इनको खुशिया बाँटने से बढ़कर भला और क्या हो सकती है।  

साथ ही कार्यक्रम अध्यक्ष कोमल चौहान ने बताया ये कार्यक्रम उनके दिल के बहुत करीब है 5 वर्ष से नया साल इन बच्चो के साथ ही मानते आये है इस वर्ष कोविड-19 की वजह से कार्यक्रम को सीमित लोगों में करने की वजह से कम से कम ही बच्चो को खुशिया दे पाए है, कार्यक्रम में बच्चो को मैजिक शो दिखाया, साथ ही कार्यक्रम की सह-संरक्षक एवं आर्य ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस की वाईस प्रेजिडेंट डॉ पूजा अग्रवाल ने बताया सभी स्पेशल बच्चो को जरूरतमंद चीज़े, स्वेटर, सॉक्स, कैप्स, उनके लिए गेम्स, मैजिक शो, फ़ूड, बैग्स, एवं बहुत सी चीज़े गिफ्ट की गयी तो इनकी ख़ुशी का मानो कोई ठिकाना ही ना ह। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुनीता मीणा (Add. डीसीपी) ने बच्चो को मोटीवेट करते हुए ऐसे कार्यक्रमों को करते रहने और कार्यो की सराहना की| कार्यक्रम में अन्य अथिति विनीता थावानी, नीतिका गोधा, स्मिता सिंह, निकिता जैन, लवीना केसवानी,सारा हीरा कल्याण, नवल शर्मा, मीना राजपूत, गीतांजलि चौहान आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का सञ्चालन एंकर ऐश और एंकर वीर द्वारा किया गया। 

ट्रांस वेलफेयर सोसाइटी की ओर से स्वागतम 2021 सीजन 6 खुशियों का नया साल, नन्हें क़दमों का नया साल कार्यक्रम का आयोजन किया गया

ट्रांस वेलफेयर सोसाइटी की ओर से हर वर्ष की भाँति स्वागतम 2021 सीजन 6 खुशियों का नया साल, नन्हें क़दमों का नया साल कार्यक्रम का आयोजन आर्य ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस के संयुक्त तत्वाधान में दो गज की दूरी मास्क है ज़रूरी के साथ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत  मैडिटेशन के साथ की गयी, मैडिटेशन गुरु एवं सोसाइटी की संरक्षक निर्मला सेवानी ने बच्चों एवं अतिथियों को मैडिटेशन करवाया एवं इसके लाभ बताये, साथ ही संस्था संरक्षक निर्मला सेवानी ने बताया साल की शुरुवात शुभ कार्य से करनी चाहिए और हमारी नव वर्ष की शुरुआत इन नन्हे बच्चो के साथ इनको खुशिया बाँटने से बढ़कर भला और क्या हो सकती है।  

साथ ही कार्यक्रम अध्यक्ष कोमल चौहान ने बताया ये कार्यक्रम उनके दिल के बहुत करीब है 5 वर्ष से नया साल इन बच्चो के साथ ही मानते आये है इस वर्ष कोविड-19 की वजह से कार्यक्रम को सीमित लोगों में करने की वजह से कम से कम ही बच्चो को खुशिया दे पाए है, कार्यक्रम में बच्चो को मैजिक शो दिखाया, साथ ही कार्यक्रम की सह-संरक्षक एवं आर्य ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस की वाईस प्रेजिडेंट डॉ पूजा अग्रवाल ने बताया सभी स्पेशल बच्चो को जरूरतमंद चीज़े, स्वेटर, सॉक्स, कैप्स, उनके लिए गेम्स, मैजिक शो, फ़ूड, बैग्स, एवं बहुत सी चीज़े गिफ्ट की गयी तो इनकी ख़ुशी का मानो कोई ठिकाना ही ना ह। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुनीता मीणा (Add. डीसीपी) ने बच्चो को मोटीवेट करते हुए ऐसे कार्यक्रमों को करते रहने और कार्यो की सराहना की| कार्यक्रम में अन्य अथिति विनीता थावानी, नीतिका गोधा, स्मिता सिंह, निकिता जैन, लवीना केसवानी,सारा हीरा कल्याण, नवल शर्मा, मीना राजपूत, गीतांजलि चौहान आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का सञ्चालन एंकर ऐश और एंकर वीर द्वारा किया गया। 

कोई टिप्पणी नहीं