जयपुर। भाजपा प्रदेश कार्यालय में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां का जयपुर ग्रेटर नगर निगम की मेयर डाॅ. सौम्या गुर्जर, डिप्टी मेयर पुनीत कर्णावट, भाजपा पार्षदों एवं पूर्वी राजस्थान के करौली, सवाईमाधोपुर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर से काफी संख्या में पधारे किसानों एवं गुर्जर समाज के लोगों ने आभार जताया।
डाॅ. पूनियां ने सम्बोधित करते हुए कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि भाजपा के सभी पार्षदगण मेयर डाॅ. सौम्या गुर्जर एवं डिप्टी मेयर पुनीत कर्णावट के नेतृत्व में द्विगुणित ऊर्जा के साथ कार्य कर जयपुर ग्रेटर को ग्रेट बनायेंगे। यह लोकतंत्र की खूबसूरती है कि किसान की बेटी डाॅ. सौम्या गुर्जर राजधानी जयपुर के ग्रेटर नगर निगम में मेयर बनी हैं। आप सभी समाज बन्धु आशीर्वाद देने जयपुर पधारे इसके लिए आपका बहुत अभिनन्दन एवं आभार।
डाॅ. पूनियां ने कहा कि 50 सालों तक कांग्रेस को देश में राज करने का मौका मिला, लेकिन इस दौरान किसान हित में इन्होंने कुछ नहीं किया। कांग्रेस को प्रधानमंत्री मोदी के जनकल्याणकारी कार्य और लोकप्रियता हजम नहीं हो रही है इसलिए हर समय कांग्रेस आमजन और किसानों को भड़काने का षडयंत्र करती है। किसानों की बात करने वाले राहुल गाँधी किसानों को छोड़कर नानी के घर इटली चले गये। ये लोग सिर्फ दिखावे और अराजकता फैलाने की राजनीति करते हैं, इनको किसानों और आमजन के हितों से कोई लेना-देना नहीं है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व मंे देशभर में करोड़ों शौचालय बने, करोड़ों लोगों को उज्जवला योजना से गैस कनेक्शन मिले, सालभर में पीएम सम्मान किसान निधि से 11 करोड़ किसानों के खाते में पैसा पहुँचा और हर साल किस्तों के रूप में लाभान्वित हर किसान को इस योजना के तहत पैसे भेजे जा रहे हंै।
डाॅ. पूनियां ने कहा कि बुनियादी विकास से लेकर वैचारिक मुद्दों का समाधान प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हो रहा है। अयोध्या में भव्य श्रीराम मन्दिर के निर्माण का शिलान्यास मोदी के कर-कमलों द्वारा संतों की उपस्थिति में किया गया, जो 500 वर्षों से हम सभी भारतीयों का सपना था, जिसे मोदी ने साकार किया। उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 खत्म करके पीएम मोदी के नेतृत्व में कश्मीर मंे तिरंगा लहराने का ऐतिहासिक कार्य हुआ और देश की सभी 36 कौमों को साथ लेकर मोदी देश के लोगों का जमीर जगाने एवं स्वाभिमान बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं।
डाॅ. पूनियां ने कहा कि भाजपा एक सामान्य कार्यकर्ता को भी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाती है, लेकिन कांग्रेस में एक ही परिवार के इर्द-गिर्द ये पद घुमता रहता है और एक छोटे से गाँव से निकले मुझ जैसे सामान्य कार्यकर्ता को भी प्रदेशाध्यक्ष बनाकर भाजपा ने आशीर्वाद दिया है, इससे बड़ा मेरे लिए गर्व का कोई विषय नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि 2022 में आजादी के 75 साल पूरे होने पर भारत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में दुनिया का सिरमौर एवं शक्तिशाली देश बनेगा।
कोई टिप्पणी नहीं