Halaman

    Social Items

जयपुर। परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्र सरकार के नेताओं की जिद्द, घमण्ड और तानाशाही के कारण देश के अन्नदाता 50 से ज्यादा किसानों की सर्दी के कारण मौत हो जाने के बावजूद आंदोलन कर रहे किसानों के साथ केन्द्र सरकार धोखा कर रही है। लाखों किसान दिल्ली बार्डर पर पिछले 44 दिन से धरना दे रहे हैं। केन्द्र सरकार की झूठ, फरेब और धोखे की राजनीति के कारण दिल्ली जाम पड़ी है, जनता की सुनने वाला कोई नहीं है, महंगाई से देश परेशान है और केन्द्र के भाजपा नेता हवाईजहाज में घूमकर हवाई बातें कर रहे हैं, देश का अन्नदाता किसान अपने हक के लिये किसान विरोधी बिल वापस लेने की मांग पर अड़ा है लेकिन किसान की वाजिब आवाज भी दबाई जा रही है।

खाचरियावास ने कहा कि देश के किसानों की मौत के लिये जिम्मेदार भाजपा सरकार को किसान परिवारों की बददुआ खा जायेगी। किसान आंदोलन में पूरे देश की जनता समर्थन किसानों के साथ है। दिल्ली बॉर्डर पर किसानों ने छोटा हिन्दुस्तान बसा दिया है। सरकार जहां किसानों को थकाना चाहती है, सर्दी में भूखे मारना चाहती है, देश के देशभक्त लोग किसानों की मदद के लिये वहां हर वस्तु किसानों को उपलब्ध करवा रहे हैं।

खाचरियावास ने कहा कि किसान आंदोलन केन्द्र की मोदी सरकार के सफाये का कारण बनेगा।

वार्ता के नाम पर किसानों को दुःख दर्द और धोखा दे रही है केन्द्र सरकार - खाचरियावास

जयपुर। परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्र सरकार के नेताओं की जिद्द, घमण्ड और तानाशाही के कारण देश के अन्नदाता 50 से ज्यादा किसानों की सर्दी के कारण मौत हो जाने के बावजूद आंदोलन कर रहे किसानों के साथ केन्द्र सरकार धोखा कर रही है। लाखों किसान दिल्ली बार्डर पर पिछले 44 दिन से धरना दे रहे हैं। केन्द्र सरकार की झूठ, फरेब और धोखे की राजनीति के कारण दिल्ली जाम पड़ी है, जनता की सुनने वाला कोई नहीं है, महंगाई से देश परेशान है और केन्द्र के भाजपा नेता हवाईजहाज में घूमकर हवाई बातें कर रहे हैं, देश का अन्नदाता किसान अपने हक के लिये किसान विरोधी बिल वापस लेने की मांग पर अड़ा है लेकिन किसान की वाजिब आवाज भी दबाई जा रही है।

खाचरियावास ने कहा कि देश के किसानों की मौत के लिये जिम्मेदार भाजपा सरकार को किसान परिवारों की बददुआ खा जायेगी। किसान आंदोलन में पूरे देश की जनता समर्थन किसानों के साथ है। दिल्ली बॉर्डर पर किसानों ने छोटा हिन्दुस्तान बसा दिया है। सरकार जहां किसानों को थकाना चाहती है, सर्दी में भूखे मारना चाहती है, देश के देशभक्त लोग किसानों की मदद के लिये वहां हर वस्तु किसानों को उपलब्ध करवा रहे हैं।

खाचरियावास ने कहा कि किसान आंदोलन केन्द्र की मोदी सरकार के सफाये का कारण बनेगा।

कोई टिप्पणी नहीं