Halaman

    Social Items

फर्स्ट इंडिया न्यूज़ सीएमडी जगदीश चंद्र रहे शो के मुख्य अतिथि 
'मिस्टर, मिस एंड मिसेज प्राइड ऑफ भारत - सीजन 2' के राजस्थान ऑडिशन्स सम्पन्न

Show organizer Mitali Soni welcome Jagdish Chandra, CMD First India News in The Glamador 2022
जयपुर। गठजोड़ फिल्म्स एन्ड एंटरटेनमेंट द्वारा आयोजित "मिस्टर, मिस एन्ड मिसेज प्राईड ऑफ भारत - सीजन 2" ब्यूटी पेजेंट एवं "द ग्लैमडोर" फैशन शो सोमवार को वैशाली नगर स्थित एक होटल में सम्पन्न हुआ।
शो डायरेक्टर मिताली सोनी ने बताया कि इस अवसर पर फर्स्ट इंडिया न्यूज के सीएमडी जगदीश चंद्रा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। मिताली सोनी ने बताया कि मिस्टर, मिस एंड मिसेज प्राइड ऑफ भारत के राजस्थान ऑडिशन में जमकर प्रतिभागियों ने जोश दिखाया। ऑडिशन में जूरी के रूप में एक्ट्रेस दीप्ति सैनी, युथ आइकॉन ऋषि मिगलानी, डायरेक्टर कुलदीप सिंह, मॉडल खुशबू दहिया, मॉडल प्रतिभा चौधरी एवं मॉडल यश अग्रवाल रहे।
शो के फाउंडर महावीर कुमार सोनी ने बताया कि इस अवसर पर फैशन बेस्ड कॉन्सेप्ट "द ग्लैमडोर" फैशन शो का आयोजन भी किया गया, जिसमें प्रदेश की प्रख्यात मॉडल्स के द्वारा रैंप वॉक के माध्यम से दीप्रा एवं रागारासा ब्रांड के लेटेस्ट क्लोदिंग कलेक्शन द्वारा लुक लॉन्च किया गया। शो में मॉडल एण्ड एक्ट्रेस श्रेया जैन व मुस्कान कामदार को मिस प्राइड ऑफ भारत 2022 व गठजोड़ फिल्म्स का ब्रांड एम्बेसडर मोनिनत किया गया। 
सोनी ने बताया की फैशन शो में ज्वेलरी पार्टनर के रूप में जय ज्वेल्स, मेकअप पार्टनर के रूप में साक्षी मेकओवर ने सहयोग दिया। कार्यक्रम का संचालन एंकर कुलदीप गुप्ता व कोरियोग्राफी मोहित नाज़कानी द्वारा की गई।

Vishakha R, Shreya J, Shreya C, Yachika, Parul,
BhagyaShree, Kumkum, Diksha, Muskan, Vishakha K(L-R)

Kuldeep, Deepti, Jagdish Chandra, Rishee, Mahavir Soni










लेटेस्ट फैशन कलेक्शन को लेकर आयोजित हुआ 'द ग्लैमडोर' एवं मिस प्राइड ऑफ भारत के ऑडिशन

फर्स्ट इंडिया न्यूज़ सीएमडी जगदीश चंद्र रहे शो के मुख्य अतिथि 
'मिस्टर, मिस एंड मिसेज प्राइड ऑफ भारत - सीजन 2' के राजस्थान ऑडिशन्स सम्पन्न

Show organizer Mitali Soni welcome Jagdish Chandra, CMD First India News in The Glamador 2022
जयपुर। गठजोड़ फिल्म्स एन्ड एंटरटेनमेंट द्वारा आयोजित "मिस्टर, मिस एन्ड मिसेज प्राईड ऑफ भारत - सीजन 2" ब्यूटी पेजेंट एवं "द ग्लैमडोर" फैशन शो सोमवार को वैशाली नगर स्थित एक होटल में सम्पन्न हुआ।
शो डायरेक्टर मिताली सोनी ने बताया कि इस अवसर पर फर्स्ट इंडिया न्यूज के सीएमडी जगदीश चंद्रा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। मिताली सोनी ने बताया कि मिस्टर, मिस एंड मिसेज प्राइड ऑफ भारत के राजस्थान ऑडिशन में जमकर प्रतिभागियों ने जोश दिखाया। ऑडिशन में जूरी के रूप में एक्ट्रेस दीप्ति सैनी, युथ आइकॉन ऋषि मिगलानी, डायरेक्टर कुलदीप सिंह, मॉडल खुशबू दहिया, मॉडल प्रतिभा चौधरी एवं मॉडल यश अग्रवाल रहे।
शो के फाउंडर महावीर कुमार सोनी ने बताया कि इस अवसर पर फैशन बेस्ड कॉन्सेप्ट "द ग्लैमडोर" फैशन शो का आयोजन भी किया गया, जिसमें प्रदेश की प्रख्यात मॉडल्स के द्वारा रैंप वॉक के माध्यम से दीप्रा एवं रागारासा ब्रांड के लेटेस्ट क्लोदिंग कलेक्शन द्वारा लुक लॉन्च किया गया। शो में मॉडल एण्ड एक्ट्रेस श्रेया जैन व मुस्कान कामदार को मिस प्राइड ऑफ भारत 2022 व गठजोड़ फिल्म्स का ब्रांड एम्बेसडर मोनिनत किया गया। 
सोनी ने बताया की फैशन शो में ज्वेलरी पार्टनर के रूप में जय ज्वेल्स, मेकअप पार्टनर के रूप में साक्षी मेकओवर ने सहयोग दिया। कार्यक्रम का संचालन एंकर कुलदीप गुप्ता व कोरियोग्राफी मोहित नाज़कानी द्वारा की गई।

Vishakha R, Shreya J, Shreya C, Yachika, Parul,
BhagyaShree, Kumkum, Diksha, Muskan, Vishakha K(L-R)

Kuldeep, Deepti, Jagdish Chandra, Rishee, Mahavir Soni










कोई टिप्पणी नहीं