Halaman

    Social Items

* अनंत महादेवन द्वारा निर्देशित फीचर फिल्म "माई घाट" होगी प्रदर्शित।
* दीपांकर प्रकाश द्वारा निर्देशित फ़ीचर फिल्म "मूसो"  होगी प्रदर्शित।  
*  सौमित्र सिंह द्वारा निर्देशित शार्ट फिल्म "पेनफुल प्राइड"  होगी प्रदर्शित। 

जयपुर 13 जनवरी  2020 : रिफ फिल्म क्लब द्वारा राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का छठा संस्करण 18 जनवरी  से 22 जनवरी 2020 को जवाहर कला केन्द्र एवं सिनेपॉलिस, वल्र्ड ट्रेड पार्क, जे एल एन मार्ग, जयपुर में 5 इयर्स ऑफ़ रिफ & 150 इयर्स ऑफ़ महात्मा गाँधी थीम पर होगा।
राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2020 की फिल्मों की तीसरी सूची जारी की गयी जिसमे  दिशांत सोनी द्वारा निर्देशित शार्ट फिल्म "वेव", प्रकर्श सोनी द्वारा  निर्देशित  डाक्यूमेंट्री  फिल्म"शिद्दत" , इसाबेले बलदुच्ची द्वारा  निर्देशित  फ्रांस की डाक्यूमेंट्री फिल्म "रुए बोनपार्टे", अविष्कार भारद्वाज  द्वारा  निर्देशित  शार्ट फिल्म "विठा" , देव कन्या ठाकुर द्वारा  निर्देशित  डाक्यूमेंट्री फ़िल्म "बिहाइंड द बार्स" , तरुण वाधवा द्वारा  निर्देशित  शार्ट फिल्म "थर्ड स्टैंज़ा" , दीपांकर प्रकाश द्वारा  निर्देशित  फ़ीचर फिल्म "मूसो" , अभिषेक शाह द्वारा  निर्देशित  नेशनल फिल्म अवार्ड विनिंग फिल्म "हेल्लारो" , नीलेश भास्कर नैक द्वारा  निर्देशित  शार्ट फिल्म "वो पल" , अनंत महादेवन द्वारा  निर्देशित  फीचर फिल्म "माई घाट" , सौमित्र सिंह द्वारा निर्देशित शार्ट फिल्म "पेनफुल प्राइड" , नन्दलाल नायक द्वारा  निर्देशित  फीचर फिल्म "धुमक्कुडिया" , दिलीप सूद द्वारा  निर्देशित  शार्ट फिल्म "वाइट पेबल" , शांतनु सेन द्वारा  निर्देशित  फीचर फिल्म "वॉटर बुरियल" और शुभम कुमार द्वारा  निर्देशित  डाक्यूमेंट्री फिल्म "द आर्ट ऑफ़ डाईंग" मौजूद है। 
रिफ फिल्म क्लब के मैनेजिंग ट्रस्टी एवं  राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के संस्थापक सोमेन्द्र हर्ष एवं अंशु हर्ष ने बताया कि " रिफ का उद्घाटन समारोह 18 जनवरी, 2020 सांय 5 बजे ओपन थियेटर, जवाहर कला केन्द्र, जयपुर में आयोजित होगा एवं अंत में 22  जनवरी को अवॉर्ड समारोह का आयोजन ओपन थियेटर, जवाहर कला केन्द्र, जयपुर में किया जायेगा, जिसमें श्रेष्ठ फिल्मों, कलाकारों को सम्मानित किया जायेगा। फिल्म स्क्रीनिंग, सेमीनार, वर्कशॉप, टॉक शो, नॉलेज सीरिज का  आयोजन  सिनेपॉलिस, वल्र्ड ट्रेड पार्क, जे एल एन मार्ग, जयपुर  में  आयोजन होगा। इस आयोजन में देश-विदेश के फिल्म फेस्टिवल में सम्मानित एवम प्रदशित हुई फीचर फिल्म, शार्ट फिल्म,  म्यूजिक वीडियो एल्बम , डाक्यूमेन्ट्री  फिल्म, ऐनिमशिन फिल्म एव रीजनल फिल्म की स्क्रीनिंग होगी।"




राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के छठे संस्करण की फिल्मों की तीसरी सूची ज़ारी

* अनंत महादेवन द्वारा निर्देशित फीचर फिल्म "माई घाट" होगी प्रदर्शित।
* दीपांकर प्रकाश द्वारा निर्देशित फ़ीचर फिल्म "मूसो"  होगी प्रदर्शित।  
*  सौमित्र सिंह द्वारा निर्देशित शार्ट फिल्म "पेनफुल प्राइड"  होगी प्रदर्शित। 

जयपुर 13 जनवरी  2020 : रिफ फिल्म क्लब द्वारा राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का छठा संस्करण 18 जनवरी  से 22 जनवरी 2020 को जवाहर कला केन्द्र एवं सिनेपॉलिस, वल्र्ड ट्रेड पार्क, जे एल एन मार्ग, जयपुर में 5 इयर्स ऑफ़ रिफ & 150 इयर्स ऑफ़ महात्मा गाँधी थीम पर होगा।
राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2020 की फिल्मों की तीसरी सूची जारी की गयी जिसमे  दिशांत सोनी द्वारा निर्देशित शार्ट फिल्म "वेव", प्रकर्श सोनी द्वारा  निर्देशित  डाक्यूमेंट्री  फिल्म"शिद्दत" , इसाबेले बलदुच्ची द्वारा  निर्देशित  फ्रांस की डाक्यूमेंट्री फिल्म "रुए बोनपार्टे", अविष्कार भारद्वाज  द्वारा  निर्देशित  शार्ट फिल्म "विठा" , देव कन्या ठाकुर द्वारा  निर्देशित  डाक्यूमेंट्री फ़िल्म "बिहाइंड द बार्स" , तरुण वाधवा द्वारा  निर्देशित  शार्ट फिल्म "थर्ड स्टैंज़ा" , दीपांकर प्रकाश द्वारा  निर्देशित  फ़ीचर फिल्म "मूसो" , अभिषेक शाह द्वारा  निर्देशित  नेशनल फिल्म अवार्ड विनिंग फिल्म "हेल्लारो" , नीलेश भास्कर नैक द्वारा  निर्देशित  शार्ट फिल्म "वो पल" , अनंत महादेवन द्वारा  निर्देशित  फीचर फिल्म "माई घाट" , सौमित्र सिंह द्वारा निर्देशित शार्ट फिल्म "पेनफुल प्राइड" , नन्दलाल नायक द्वारा  निर्देशित  फीचर फिल्म "धुमक्कुडिया" , दिलीप सूद द्वारा  निर्देशित  शार्ट फिल्म "वाइट पेबल" , शांतनु सेन द्वारा  निर्देशित  फीचर फिल्म "वॉटर बुरियल" और शुभम कुमार द्वारा  निर्देशित  डाक्यूमेंट्री फिल्म "द आर्ट ऑफ़ डाईंग" मौजूद है। 
रिफ फिल्म क्लब के मैनेजिंग ट्रस्टी एवं  राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के संस्थापक सोमेन्द्र हर्ष एवं अंशु हर्ष ने बताया कि " रिफ का उद्घाटन समारोह 18 जनवरी, 2020 सांय 5 बजे ओपन थियेटर, जवाहर कला केन्द्र, जयपुर में आयोजित होगा एवं अंत में 22  जनवरी को अवॉर्ड समारोह का आयोजन ओपन थियेटर, जवाहर कला केन्द्र, जयपुर में किया जायेगा, जिसमें श्रेष्ठ फिल्मों, कलाकारों को सम्मानित किया जायेगा। फिल्म स्क्रीनिंग, सेमीनार, वर्कशॉप, टॉक शो, नॉलेज सीरिज का  आयोजन  सिनेपॉलिस, वल्र्ड ट्रेड पार्क, जे एल एन मार्ग, जयपुर  में  आयोजन होगा। इस आयोजन में देश-विदेश के फिल्म फेस्टिवल में सम्मानित एवम प्रदशित हुई फीचर फिल्म, शार्ट फिल्म,  म्यूजिक वीडियो एल्बम , डाक्यूमेन्ट्री  फिल्म, ऐनिमशिन फिल्म एव रीजनल फिल्म की स्क्रीनिंग होगी।"




कोई टिप्पणी नहीं