Halaman

    Social Items

*ज़रीन खान और अंशुमन झा अभिनीत फिल्म हम भी अकेले , तुम भी अकेले का होगा इंडिया प्रीमियर।
* तनिष्ठा चटर्जी द्वारा निर्देशित और नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी अभिनीत फिल्म रोम रोम में होगी प्रदशित।  
* इस्मत चुगताई की कहानी पे आधारित राहत काज़मी द्वारा निर्देशित फिल्म लिहाफ़ होगी प्रदर्शित। 

जयपुर| रिफ फिल्म क्लब द्वारा राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का छठा संस्करण 18 जनवरी  से 22 जनवरी 2020 को जवाहर कला केन्द्र एवं सिनेपॉलिस, वल्र्ड ट्रेड पार्क, जे एल एन मार्ग, जयपुर में 5 इयर्स ऑफ़ रिफ & 150 इयर्स ऑफ़ महात्मा गाँधी थीम पर होगा। 
राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2020 की फिल्मों की पहली सूची जारी की गयी जिसमे नागेश कुकुनूर निर्देशित फिल्म धानक , नकयूंग किम द्वारा निर्देशित कोरियन फिल्म माय टर्न , नज़्मुस साक़िब  हिमेल द्वारा निर्देशित शार्ट फिल्म "फर्नीचर" , हेमंत रमेश द्वारा निर्देशित डाक्यूमेंट्री फिल्म "किलिंग ऍ रिवर" , दिशा मुंद्रा द्वारा  निर्देशित  शार्ट फिल्म "मेड फॉर अस" , हेमंत भाटी द्वारा  निर्देशित शार्ट फिल्म "पर्ल - ऐ गर्ल अराउंड यू",  शोएब नियाश शाह द्वारा  निर्देशित  फ़ीचर फिल्म "ऑक्सीजन" , स्वाति चुघ द्वारा  निर्देशित  शार्ट फिल्म "चिट्ठियाँ - द लेटर्स" , वीरेंद्र सिंह द्वारा  निर्देशित  डाक्यूमेंट्री फिल्म "अपना जयपुर" , हरीश व्यास द्वारा  निर्देशित  फीचर फिल्म "हम भी अकेले , तुम भी अकेले" , तनिष्ठा चटर्जी द्वारा  निर्देशित  फीचर फिल्म "रोम रोम में" , आशीष वर्मा द्वारा  निर्देशित  शार्ट फिल्म "सम्मादिट्ठी" , चंद्रदीप दास द्वारा शार्ट फिल्म "द रेड कैप" , राहत काज़मी द्वारा  निर्देशित  फीचर फिल्म "लिहाफ" , तन्मय सिंह द्वारा  निर्देशित  शार्ट फिल्म "में वृंदा" , मेजाननुर रहमान लाबू द्वारा  निर्देशित  बांग्लादेश की शार्ट फिल्म "माला भाभी" , हैदर अली द्वारा  निर्देशित  शार्ट फिल्म "हसमुख सदन ", पायल सक्सेना द्वारा  निर्देशित  शार्ट फिल्म "एचओएस" , लुसिआ बराता द्वारा  निर्देशित  ब्राज़ील की डाक्यूमेंट्री फिल्म "डांसिंग व्हील्स" , शिल्पा कृष्णन शुक्ला द्वारा  निर्देशित  सिंगापुर की फ़ीचर फिल्म "कथाः @8 ", उत्पल दत्ता द्वारा  निर्देशित  शार्ट फिल्म "बहुब्रिता" , मंजू बोरह द्वारा  निर्देशित फ़ीचर फिल्म "इन द लैंड ऑफ़ पोइज़न वोमेन" , ईशान हर्ष द्वारा निर्देशित फिल्म " #जयपुर एक्टिविस्ट्स " और हिमांशु व्यास द्वारा निर्देशित फिल्म "कलमख़ुश " शामिल है। 
इसके आलावा कोरिया की डाक्यूमेंट्री फिल्म "माय लव डोंट क्रॉस डेट रिवर" की स्पेशल स्क्रीनिंग की जाएगी और संजय शर्मा द्वारा  निर्देशित म्यूजिक एल्बम "तेनु तकदा रहूं" की  स्क्रीनिंग  होगी। अभिनेत्री ज़रीन खान  , तनिष्ठा चटर्जी  और अनुष्का सेन रिफ में मौजूद रहेंगी।   
रिफ फिल्म क्लब के मैनेजिंग ट्रस्टी एवं  राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के संस्थापक सोमेन्द्र हर्ष एवं अंशु हर्ष ने बताया कि " रिफ का उद्घाटन समारोह 18 जनवरी, 2020 सांय 5 बजे ओपन थियेटर, जवाहर कला केन्द्र, जयपुर में आयोजित होगा एवं अंत में 22  जनवरी को अवॉर्ड समारोह का आयोजन ओपन थियेटर, जवाहर कला केन्द्र, जयपुर में किया जायेगा, जिसमें श्रेष्ठ फिल्मों, कलाकारों को सम्मानित किया जायेगा। फिल्म स्क्रीनिंग, सेमीनार, वर्कशॉप, टॉक शो, नॉलेज सीरिज का  आयोजन  सिनेपॉलिस, वल्र्ड ट्रेड पार्क, जे एल एन मार्ग, जयपुर  में  आयोजन होगा। इस आयोजन में देश-विदेश के फिल्म फेस्टिवल में सम्मानित एवम प्रदशित हुई फीचर फिल्म, शार्ट फिल्म,  म्यूजिक वीडियो एल्बम , डाक्यूमेन्ट्री  फिल्म, ऐनिमशिन फिल्म एव रीजनल फिल्म की स्क्रीनिंग होगी।  राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (रिफ) को फेडरेशन ऑफ फिल्म सोसाइटी ऑफ इंडिया (एफ.एफ.एस.आइ.) से आधिकारिक मान्यता  दी गयी है।"




राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के छठे संस्करण की फिल्मों की पहली सूची ज़ारी

*ज़रीन खान और अंशुमन झा अभिनीत फिल्म हम भी अकेले , तुम भी अकेले का होगा इंडिया प्रीमियर।
* तनिष्ठा चटर्जी द्वारा निर्देशित और नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी अभिनीत फिल्म रोम रोम में होगी प्रदशित।  
* इस्मत चुगताई की कहानी पे आधारित राहत काज़मी द्वारा निर्देशित फिल्म लिहाफ़ होगी प्रदर्शित। 

जयपुर| रिफ फिल्म क्लब द्वारा राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का छठा संस्करण 18 जनवरी  से 22 जनवरी 2020 को जवाहर कला केन्द्र एवं सिनेपॉलिस, वल्र्ड ट्रेड पार्क, जे एल एन मार्ग, जयपुर में 5 इयर्स ऑफ़ रिफ & 150 इयर्स ऑफ़ महात्मा गाँधी थीम पर होगा। 
राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2020 की फिल्मों की पहली सूची जारी की गयी जिसमे नागेश कुकुनूर निर्देशित फिल्म धानक , नकयूंग किम द्वारा निर्देशित कोरियन फिल्म माय टर्न , नज़्मुस साक़िब  हिमेल द्वारा निर्देशित शार्ट फिल्म "फर्नीचर" , हेमंत रमेश द्वारा निर्देशित डाक्यूमेंट्री फिल्म "किलिंग ऍ रिवर" , दिशा मुंद्रा द्वारा  निर्देशित  शार्ट फिल्म "मेड फॉर अस" , हेमंत भाटी द्वारा  निर्देशित शार्ट फिल्म "पर्ल - ऐ गर्ल अराउंड यू",  शोएब नियाश शाह द्वारा  निर्देशित  फ़ीचर फिल्म "ऑक्सीजन" , स्वाति चुघ द्वारा  निर्देशित  शार्ट फिल्म "चिट्ठियाँ - द लेटर्स" , वीरेंद्र सिंह द्वारा  निर्देशित  डाक्यूमेंट्री फिल्म "अपना जयपुर" , हरीश व्यास द्वारा  निर्देशित  फीचर फिल्म "हम भी अकेले , तुम भी अकेले" , तनिष्ठा चटर्जी द्वारा  निर्देशित  फीचर फिल्म "रोम रोम में" , आशीष वर्मा द्वारा  निर्देशित  शार्ट फिल्म "सम्मादिट्ठी" , चंद्रदीप दास द्वारा शार्ट फिल्म "द रेड कैप" , राहत काज़मी द्वारा  निर्देशित  फीचर फिल्म "लिहाफ" , तन्मय सिंह द्वारा  निर्देशित  शार्ट फिल्म "में वृंदा" , मेजाननुर रहमान लाबू द्वारा  निर्देशित  बांग्लादेश की शार्ट फिल्म "माला भाभी" , हैदर अली द्वारा  निर्देशित  शार्ट फिल्म "हसमुख सदन ", पायल सक्सेना द्वारा  निर्देशित  शार्ट फिल्म "एचओएस" , लुसिआ बराता द्वारा  निर्देशित  ब्राज़ील की डाक्यूमेंट्री फिल्म "डांसिंग व्हील्स" , शिल्पा कृष्णन शुक्ला द्वारा  निर्देशित  सिंगापुर की फ़ीचर फिल्म "कथाः @8 ", उत्पल दत्ता द्वारा  निर्देशित  शार्ट फिल्म "बहुब्रिता" , मंजू बोरह द्वारा  निर्देशित फ़ीचर फिल्म "इन द लैंड ऑफ़ पोइज़न वोमेन" , ईशान हर्ष द्वारा निर्देशित फिल्म " #जयपुर एक्टिविस्ट्स " और हिमांशु व्यास द्वारा निर्देशित फिल्म "कलमख़ुश " शामिल है। 
इसके आलावा कोरिया की डाक्यूमेंट्री फिल्म "माय लव डोंट क्रॉस डेट रिवर" की स्पेशल स्क्रीनिंग की जाएगी और संजय शर्मा द्वारा  निर्देशित म्यूजिक एल्बम "तेनु तकदा रहूं" की  स्क्रीनिंग  होगी। अभिनेत्री ज़रीन खान  , तनिष्ठा चटर्जी  और अनुष्का सेन रिफ में मौजूद रहेंगी।   
रिफ फिल्म क्लब के मैनेजिंग ट्रस्टी एवं  राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के संस्थापक सोमेन्द्र हर्ष एवं अंशु हर्ष ने बताया कि " रिफ का उद्घाटन समारोह 18 जनवरी, 2020 सांय 5 बजे ओपन थियेटर, जवाहर कला केन्द्र, जयपुर में आयोजित होगा एवं अंत में 22  जनवरी को अवॉर्ड समारोह का आयोजन ओपन थियेटर, जवाहर कला केन्द्र, जयपुर में किया जायेगा, जिसमें श्रेष्ठ फिल्मों, कलाकारों को सम्मानित किया जायेगा। फिल्म स्क्रीनिंग, सेमीनार, वर्कशॉप, टॉक शो, नॉलेज सीरिज का  आयोजन  सिनेपॉलिस, वल्र्ड ट्रेड पार्क, जे एल एन मार्ग, जयपुर  में  आयोजन होगा। इस आयोजन में देश-विदेश के फिल्म फेस्टिवल में सम्मानित एवम प्रदशित हुई फीचर फिल्म, शार्ट फिल्म,  म्यूजिक वीडियो एल्बम , डाक्यूमेन्ट्री  फिल्म, ऐनिमशिन फिल्म एव रीजनल फिल्म की स्क्रीनिंग होगी।  राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (रिफ) को फेडरेशन ऑफ फिल्म सोसाइटी ऑफ इंडिया (एफ.एफ.एस.आइ.) से आधिकारिक मान्यता  दी गयी है।"




कोई टिप्पणी नहीं