Halaman

रविवार, 2 फ़रवरी 2020

ओकिनावा इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के पहले शोरूम का उद्घाटन राजस्थान परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने किया

ओकिनावा इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के ऑथोरिज़ डीलर मैग्नीट्यूड मोटर्स न्यू सांगानेर रोड स्तिथ मेट्रो पिलर नम्बर 103 पर पहले शोरूम का उद्घाटन राजस्थान परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने किया|
इस मौके पर मंत्री खाचरियावास ने कहा कि आज प्रदूषण की समस्या तेजी से गहरा रही है जिस तरह से बढ़ते परिवहन के दबाव के साथ प्रदूषण भी बहुत बढ़ रहा है ओकिनावा इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के द्वारा पेश किये जा रहे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से पौलुक्शन कम होगा मैग्नीट्यूड मोटर्स के डायरेक्टर हिमांशु सैनी व आर.एम. सैनी जी को बधाई देता हूं|
कंपनी के सीनियर इंजीनियर प्रहलाद चौधरी ने बताया की ओकिनावा इलेक्ट्रिक स्कूटर्स सम्पूर्ण भारतवर्ष में करीबन 300 से ज्यादा शोरूम है और आज राजधानी जयपुर में माग्निटुडे मोटर्स पर पहला  शोरूम शरू हो चुका है|
मैग्नीट्यूड मोटर्स के डारेक्टर हिमांशु सैनी ने बताया इस ओकिनावा इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की खरीद पर 3 साल की वारण्टी दे रही है  इस स्कूटर के रफ्तार की बात करे तो ये 55-,75 ,km किमी प्रति धण्टे की स्पीड के साथ दौड़ सकते है इस स्कूटर की बैटरी 2-3 धण्टे में चार्ज हो जाती है व इस बार चार्ज होने पर 200 किमि चल सकते है व हमारे शोरूम में 200 km पर चार्ज तक रेंज तक के स्कूटर  व लिथियम आयन बैटरी के साथ उपलब्ध है जिसके अंतर्गत ग्राहक को कही भी बैटरी चार्ज करने की सुविधा है|
अगर हम पेट्रोल से कम्पियर करे तो ये बहुत की कम रंनिंग कॉस्ट के साथ चला सकते है । 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें