Halaman

शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2020

जयपुर के ईशान हर्ष की फिल्म यूके में चयनित

जयपुर| 17 वर्षीय ईशान हर्ष की शार्ट फिल्म "जयपुर एक्टिविस्ट्स" यूके में होने वाले लिफ़्ट ऑफ़ ग्लोबल सेशंस
2020 में चयनित हुई है। ये सेशंस यूके के पाइनवुड स्टूडियोज और हॉलीवुड के रालिग़ स्टूडियोज में आयोजित होगा। ईशान की फिल्म "जयपुर एक्टिविस्ट्स" , फ़िल्म & टेलीविज़न इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया (एफ़टीआईआई ) पुणे की दिशा निर्देशों में बनी है। इस से पहले फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर जनवरी में आयोजित 6th राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हुआ था जहा इसकी सराहना की गयी।
ये फिल्म को जागरूकता लाने के लिए बनाया गया है कि सिर्फ कुछ पोस्ट और स्टोरीज़ को ऑनलाइन डालने से और शहर को साफ करने के लिए ऑनलाइन जागरूकता पैदा करना पर्याप्त नहीं है। इसके लिए आपको खुद ही अपने शहर को साफ करने के लिए पहल करने की जरूरत है।
ईशान इस से पहले 3 शार्ट फिल्म "ब्रोकन एम्बीशन्स", "मालण" और "जयपुर मेरा शहर" बना चुके है जो की दुनिया में हो रहे कही फिल्म फेस्टिवलों में चयनित हो चुकी है और सम्मानित की गयी है।  ईशान हर्ष को कनाडा में हुए आयोजित रील युथ फिल्म फेस्टिवल की युथ जूरी भी बनाया जा चूका है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें