जयपुर| कोरोना महामारी के चलते समाजसेवा करने वाले विभिन्न संगठन एवं कई परिवार एक सार्थक पहल के तहत निरन्तर सामाजिक गतिविधियों में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे है| गरीबों को खाना पहुँचाना, उन्हें जरूरत की आवश्यक वस्तुएं पहुँचाना, सामाजिक संगठनों द्वारा निरंतर जारी है| वहीँ बहुत से परिवार भी अपने अपने स्तर पर विभिन्न सेवाएँ प्रदान कर रहे है, इन्हीं में जयपुर के चांदवाड परिवार ने भी मास्क वितरित कर एक पहल की है| चांदवाड परिवार के श्री विशुतोश चांदवाड ने अभी हाल ही 2000 मास्क अतिरिक्त पुलिस कमिश्ननर अशोक कुमार गुप्ता को भेंट किये| इस अवसर पर श्री गुप्ता ने इस तरह की पहल की और आवश्यकता जतलाई|
जयपुर| कोरोना महामारी के चलते समाजसेवा करने वाले विभिन्न संगठन एवं कई परिवार एक सार्थक पहल के तहत निरन्तर सामाजिक गतिविधियों में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे है| गरीबों को खाना पहुँचाना, उन्हें जरूरत की आवश्यक वस्तुएं पहुँचाना, सामाजिक संगठनों द्वारा निरंतर जारी है| वहीँ बहुत से परिवार भी अपने अपने स्तर पर विभिन्न सेवाएँ प्रदान कर रहे है, इन्हीं में जयपुर के चांदवाड परिवार ने भी मास्क वितरित कर एक पहल की है| चांदवाड परिवार के श्री विशुतोश चांदवाड ने अभी हाल ही 2000 मास्क अतिरिक्त पुलिस कमिश्ननर अशोक कुमार गुप्ता को भेंट किये| इस अवसर पर श्री गुप्ता ने इस तरह की पहल की और आवश्यकता जतलाई|
कोई टिप्पणी नहीं