क्रिएचर फाउंडेशन द्वारा अंतरराष्ट्रीय बेटी दिवस के उपलक्ष में राजा पार्क स्थित कार्यालय के सभागार में नुक्कड़ नाटक “महावारी -एक वरदान” का मंचन किया गया| इसके माध्यम से लड़कियों को महावारी के दौरान होने वाली समस्याओं एवं उसके लाभ की जानकारी दी गई
कार्यक्रम संयोजक विभूति सिंह और जेबा खान ने बताया कि कार्यक्रम में सेनेटरी नैपकिन के प्रयोग से होने वाले लाभ और उपयोग नहीं करने पर होने वाली हानि की जानकारी दी गई| इस कार्यक्रम में एडवोकेट ललित शर्मा , समाजसेवी कपिल शर्मा और मॉडल बिद्या शुक्ला उपस्थित थे| कार्यक्रम के दौरान उपस्थित बालिकाओं एवं महिलाओं को राशन किट व सेनेटरी नैपकिन वितरित किए गए|
“महावरी - एक वरदान” नुक्कड़ नाटक में मुख्य पात्र के रूप में क्रिएचर फाउंडेशन के सभी महिला वर्ग के सदस्यों ने हिस्सा लिया कार्यक्रम में कई गणमान्य लोग उपस्थित थे



कोई टिप्पणी नहीं