Halaman

    Social Items

जयपुर। स्व. राजेन्द्र मावर जी की 59वी जयंती को पूर्व सदस्य- जयपुर विकास प्राधिकरण, वरिष्ठ महामंत्री - राजस्थान प्रदेश माली सैनी महासभा एवं वरिष्ठ नेता कांग्रेस द्वारा मनाई गई।

इस अवसर पर उनके परिवार एवं सभी गणमान्य व्यक्तियों ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सोडाला एवं ओक्ष्फ़ॉर्ड इंटरनेशनल स्कूल वैशाली नगर में वृक्षारोपण एवं भोजन के पैकेट वितरण कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की।

श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके पुत्र श्री सागर मावर ने बताया कि पिताजी ने सदैव ओज से उजास की ओर का नारा देते हुए प्रकृति, मनुष्यता एवं समाज के लिए कार्य किए जो कि हमेशा स्मरण किए जाएंगे।

कार्यक्रम में संयोजक श्री मदन मोहन सैनी सहित स्कूल विद्यार्थियों,अध्यापक,अध्यापिका,स्कूल प्रबंधक एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

स्व. राजेन्द्र मावर जी की 59वी जयंती

जयपुर। स्व. राजेन्द्र मावर जी की 59वी जयंती को पूर्व सदस्य- जयपुर विकास प्राधिकरण, वरिष्ठ महामंत्री - राजस्थान प्रदेश माली सैनी महासभा एवं वरिष्ठ नेता कांग्रेस द्वारा मनाई गई।

इस अवसर पर उनके परिवार एवं सभी गणमान्य व्यक्तियों ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सोडाला एवं ओक्ष्फ़ॉर्ड इंटरनेशनल स्कूल वैशाली नगर में वृक्षारोपण एवं भोजन के पैकेट वितरण कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की।

श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके पुत्र श्री सागर मावर ने बताया कि पिताजी ने सदैव ओज से उजास की ओर का नारा देते हुए प्रकृति, मनुष्यता एवं समाज के लिए कार्य किए जो कि हमेशा स्मरण किए जाएंगे।

कार्यक्रम में संयोजक श्री मदन मोहन सैनी सहित स्कूल विद्यार्थियों,अध्यापक,अध्यापिका,स्कूल प्रबंधक एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं