Halaman

    Social Items

जयपुर। सनम बेवफा, सौतन जैसी बहुत सी हिट फिल्मों के निर्माता, निर्देशक, गीतकार रहे प्रख्यात फ़िल्म निर्माता श्री सावन कुमार टॉक नहीं रहे। कुछ माह पूर्व ही आपको गठजोड़ फिल्म्स एन्ड एंटरटेनमेंट की ओर से "प्राइड ऑफ भारत" एवं लाईफ टाइम अचीवमेंट से अलंकृत करते सम्मानित किया गया था। 

गठजोड़ फिल्म्स परिवार ने उनके गमन को फ़िल्म जगत  की अपूर्तनीय क्षति बताते हुए ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति एवं सभी परिवारजन एवं ईष्ट मित्रों को इस असीम दुःख को सहन करने की शक्ति की प्रार्थना की। आपका जन्म जयपुर में हुआ था तथा आपने बड़े बड़े स्टार को लेकर अनेक सुपर हिट फिल्में प्रदान की है। कुछ माह ही पूर्व गठजोड़ फिल्म्स के चीफ एडवाइजर डॉ. उत्तम वी जैन एवं सी ई ओ श्री महावीर कुमार सोनी ने उनको प्राइड ऑफ भारत सम्मान से सम्मानित किया था, इस अवसर पर उनके अभिन्न श्री रमेश शुक्ला जी भी साथ उपस्थित थे।

प्राइड ऑफ भारत (Pride of Bharat) से अलंकृत फ़िल्म निर्माता, निर्देशक एवं गीतकार श्री सावन कुमार टाक नहीं रहे

जयपुर। सनम बेवफा, सौतन जैसी बहुत सी हिट फिल्मों के निर्माता, निर्देशक, गीतकार रहे प्रख्यात फ़िल्म निर्माता श्री सावन कुमार टॉक नहीं रहे। कुछ माह पूर्व ही आपको गठजोड़ फिल्म्स एन्ड एंटरटेनमेंट की ओर से "प्राइड ऑफ भारत" एवं लाईफ टाइम अचीवमेंट से अलंकृत करते सम्मानित किया गया था। 

गठजोड़ फिल्म्स परिवार ने उनके गमन को फ़िल्म जगत  की अपूर्तनीय क्षति बताते हुए ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति एवं सभी परिवारजन एवं ईष्ट मित्रों को इस असीम दुःख को सहन करने की शक्ति की प्रार्थना की। आपका जन्म जयपुर में हुआ था तथा आपने बड़े बड़े स्टार को लेकर अनेक सुपर हिट फिल्में प्रदान की है। कुछ माह ही पूर्व गठजोड़ फिल्म्स के चीफ एडवाइजर डॉ. उत्तम वी जैन एवं सी ई ओ श्री महावीर कुमार सोनी ने उनको प्राइड ऑफ भारत सम्मान से सम्मानित किया था, इस अवसर पर उनके अभिन्न श्री रमेश शुक्ला जी भी साथ उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं