जयपुर। जनकल्याण को समर्पित राजस्थान सरकार के दो स्वर्णिम वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा जी ने जयपुर स्थित जवाहर कला केंद्र में राज्य सरकार की उपलब्धियों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी और तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पुष्प गुच्छ देकर जन्मदिन की शुभकामनाएँ भी दी ।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए कहा कि यह आयोजन राज्य सरकार की विकास यात्रा, जनविश्वास और सुशासन के प्रयासों को नजदीक से देखने का सशक्त माध्यम है। उन्होंने कहा कि बीते दो वर्षों में राजस्थान ने बुनियादी ढांचे, निवेश, पर्यटन, महिला सशक्तिकरण और जनकल्याण के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय और अविस्मरणीय प्रगति की है।
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि राज्य सरकार की यह समस्त उपलब्धियाँ यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के दूरदर्शी मार्गदर्शन, सशक्त नेतृत्व और स्पष्ट विकास दृष्टि से प्रेरित हैं। उन्हीं के मार्गदर्शन में राजस्थान निरंतर विकास, समावेशन और सुशासन की नई ऊँचाइयों को छू रहा है।
उन्होंने विश्वास जताया कि यह प्रदर्शनी और कार्यक्रम आमजन को सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा तथा विकास के इस संकल्प को और अधिक मजबूती प्रदान करेगा।

.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)


कोई टिप्पणी नहीं