जयपुर। राजस्थान की राजधानी गुलाबी नगरी जयपुर में शक्ति फिल्म प्रोड्क्शन एवं स्वं. पं. राममोहन शास्त्री सेवा संस्थान के तत्वाधान में आज धुलेडी के इस पावन अवसर पर २०० फिट बाइपास स्थित मान् चिल्ड्रनंस् होम मे आज होली खेलकर बच्चो को रंग , गुलाल , एवं पिचकारी बांटी एवं नाश्ते का कार्यक्रम रखा गया । आयोजक अम्बालिका शास्त्री ने बताया कि जरूरतमंद बच्चों के साथ पर्व मनाने से एक अलग खुशी मिलती है। इस अवसर पर त्रिनेत्र फिल्म प्रोड्क्शन के रिकु सिहं गुर्जर मौजूद रहें कार्यक्रम के संयोजक समाजसेवी अम्बालिका शास्त्री ने बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे मंयक तांबी और डॉक्टर शिखा तिवारी का महत्वपूर्ण सहयोग रहा|
जयपुर। राजस्थान की राजधानी गुलाबी नगरी जयपुर में शक्ति फिल्म प्रोड्क्शन एवं स्वं. पं. राममोहन शास्त्री सेवा संस्थान के तत्वाधान में आज धुलेडी के इस पावन अवसर पर २०० फिट बाइपास स्थित मान् चिल्ड्रनंस् होम मे आज होली खेलकर बच्चो को रंग , गुलाल , एवं पिचकारी बांटी एवं नाश्ते का कार्यक्रम रखा गया । आयोजक अम्बालिका शास्त्री ने बताया कि जरूरतमंद बच्चों के साथ पर्व मनाने से एक अलग खुशी मिलती है। इस अवसर पर त्रिनेत्र फिल्म प्रोड्क्शन के रिकु सिहं गुर्जर मौजूद रहें कार्यक्रम के संयोजक समाजसेवी अम्बालिका शास्त्री ने बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे मंयक तांबी और डॉक्टर शिखा तिवारी का महत्वपूर्ण सहयोग रहा|



कोई टिप्पणी नहीं