जयपुर। महाराजा सवाई मानसिंह द्वितीय संग्रहालय (एमएसएमएस द्वितीय संग्रहालय), रंगरीत ऑर्ट स्कूल एवं सरस्वती कला केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में सिटी पैलेस संग्रहालय, जयपुर में ‘सांस्कृतिक विरासत प्रशिक्षण शिविर' का शुभारम्भ हुआ। इस निशुल्क ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन गौरवी कुमारी द्वारा किया गया। 1 जून से शुरू हुआ यह शिविर 21 दिन तक चलेगा|
शिविर का उद्देश्य नवांकुरित एवं उभरते हुए कलाकारों को प्राचीन एवं समृद्ध कलाओं से रूबरू कराने का है, जिसमें पारम्परिक चित्रकला , मांडणा लोक गीत एवं कत्थक ,लोकवाद्य अलगोजा एवं बांसुरी , गायन , गिटार वादन और फोटोग्राफी का प्रशिक्षण दिया जायेगा|
शिविर का उद्देश्य नवांकुरित एवं उभरते हुए कलाकारों को प्राचीन एवं समृद्ध कलाओं से रूबरू कराने का है, जिसमें पारम्परिक चित्रकला , मांडणा लोक गीत एवं कत्थक ,लोकवाद्य अलगोजा एवं बांसुरी , गायन , गिटार वादन और फोटोग्राफी का प्रशिक्षण दिया जायेगा|

कोई टिप्पणी नहीं