जैसा की आप सभी को पता है ,हर वर्ष 21 जून को अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। इस शुभ अवसर पर अक्षय पात्र फाउंडेशन एवं हरे कृष्णा मूवमेंट ने 21 जून प्रातः एवं सायं 6:30 - 7:30 एक योग कार्यक्रम का आयोजन किया है। ये कार्यक्रम अक्षय पात्र कैंपस जगतपुरा, जयपुर में आयोजित होने वाला है। योग प्रशिक्षक भारतीय योग संस्थान से आने वाले है जो की सभी लोगो को योग करवाएंगे l
हरे कृष्ण मूवमेंट राजस्थान के अध्यक्ष आर गोविंद दास जी ने बताया की इस अवसर पर लोगो मे वास्तविक योग को समझाएंगे एवं इसकी शुरुआत कहा से हुई उसका भी ज्ञान देंगे। साथ ही सभी लोगो को हमेशा स्वस्थ कैसे रहा जाये उसके तरीको का भी ज्ञान करवाएंगे। कार्यक्रम में भाग लेने वाले व्यक्तियों को योग के साथ - साथ ध्यान भी करवाया जाएगा एवं उनके लिए जलपान का भरपूर इंतज़ाम करवाया गया है। कई अलग-अलग संस्थानो से सॉफ्टवेयर इंजीनियर और इंजीनियरिंग कॉलेजों के छात्र भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने पोहोचेंगे। परल्कोन कंसल्टेंट्स से मीडिया सलहाकार ललित शर्मा एवं विप्र फाउंडेशन के महासचिव पवन पारीक भी कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहेंगे। इसी के साथ-साथ आस पास के इलाको में रहने वाले लोग भी इसका हिस्सा बनेंगे। हरे कृष्णा मूवमेंट सभी को इस अद्भुत कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए सादर आमंत्रित करते है।


कोई टिप्पणी नहीं