Halaman

    Social Items


जयपुर। 22 जून 2019 को होटल क्लार्क्स आमेर में रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3054  द्वारा वार्षिक पुरूस्कार समारोह का  आयोजन किया जाएगा इस वार्षिक कार्यक्रम में  करीब 130 क्लबों के 500 लोग हिस्सा लेंगे कार्यक्रम  में जनसेवा  के कामों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने वाले लोगों को रोटरी के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर नीरज सोगानी द्वारा  पुरुस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा समारोह दिन में 2:30 बजे से रात्रि 10 बजे तक रहेगा !इस वार्षिक पुरुस्कार समारोह में  नीरज सोगानी की पत्नी और फर्स्ट लेडी ऑफ़ डिस्ट्रिक्ट बिंदु सोगानी समेत पूर्व प्रांतपाल डॉ अशोक गुप्ता , अजय काला डिस्ट्रिक्ट ट्रेनर , रमेश अग्रवाल , रत्नेश कश्यप , राजेश अग्रवाल प्रांतपाल नामित समेत अन्य गणमान्य  उपस्तिस्थ रहेंगे |

रोटरी डिस्ट्रिक्ट द्वारा किया जाएगा 3054 रोटेरियंस का सम्मान


जयपुर। 22 जून 2019 को होटल क्लार्क्स आमेर में रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3054  द्वारा वार्षिक पुरूस्कार समारोह का  आयोजन किया जाएगा इस वार्षिक कार्यक्रम में  करीब 130 क्लबों के 500 लोग हिस्सा लेंगे कार्यक्रम  में जनसेवा  के कामों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने वाले लोगों को रोटरी के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर नीरज सोगानी द्वारा  पुरुस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा समारोह दिन में 2:30 बजे से रात्रि 10 बजे तक रहेगा !इस वार्षिक पुरुस्कार समारोह में  नीरज सोगानी की पत्नी और फर्स्ट लेडी ऑफ़ डिस्ट्रिक्ट बिंदु सोगानी समेत पूर्व प्रांतपाल डॉ अशोक गुप्ता , अजय काला डिस्ट्रिक्ट ट्रेनर , रमेश अग्रवाल , रत्नेश कश्यप , राजेश अग्रवाल प्रांतपाल नामित समेत अन्य गणमान्य  उपस्तिस्थ रहेंगे |

कोई टिप्पणी नहीं