अलीगढ़ | टप्पल में ढाई साल की बच्ची की निर्मम हत्या के बाद दि अलीगढ़ बार एसोसिएशन दीवानी की तरफ से आरोपियों के पक्ष में मुकदमा न लड़ने का फैसला लिया गया है। यह फैसला द अलीगढ़ बार एसोसिएशन के सेक्रेटरी अनूप कौशिक और अध्यक्ष कैलाश बाबू गुप्ता के साथ हुई बैठक के बाद निर्णय लिया गया है। इनके इस फैसले में अलीगढ़ का समस्त अधिवक्ता समाज शामिल है।
द अलीगढ़ बार एसोसिएशन के सेक्रेटरी अनूप कौशिक ने बताया कि इस तरह के अपराधी का न तो हम मुकदमा लड़ेंगे और न ही किसी अन्य बाहरी अधिवक्ता को मुकदमा लड़ने देंगे। उन्होंने कहा कि अलीगढ़ का अधिवक्ता समाज मृतक गुड़िया के पक्ष में मुकदमा लड़ कर आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा दिलाने की मांग करेंगे।
गौरतलब है कि अलीगढ़ में ढाई साल की मासूम बच्ची की हत्या के मामले शनिवार (08 जून) को पुलिस ने घटना में शामिल दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी जाहिद के भाई मेंहदी हसन और जाहिद की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, बच्ची के शव में जाहिद की पत्नी का दुपट्टा मिला था। इसके साथ ही एसआईटी को जांच में कई अहम सुराग हाथ लगे हैं।
उधर, जयपुर में मासूम ट्विंकल की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि सभा रखी गई
जयपुर | अमर जवान ज्योति पर सभी सामाजिक संघटक द्वारा ट्विंकल शर्मा को श्रद्धांजलि दी गई और सरकार से मांग की गई ऐसे कानून की व्यवस्था की जाए जिसे गुनाहगारो में डर हो सभी ने एक ही आवाज में कहा ऐसे गंदे लोगों को फांसी को लाइव दिखाना चाहिए और चौराहे पर लटका कर मार देना चाहिए जिसे दोबारा कोई ऐसी हिम्मत ना करें अगर हमारी बात नहीं मानी गई तो हमें खुद को आगे आना होगा फिर किसी न्याय का इंतजार नहीं करेंगे हमारे बच्चे और हमारी सुरक्षा खुद करेंगे|
आज दिनांक 9 जून 2019 शाम 6, बजे स्टेचू सर्किल पर ट्विंकल की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा जाएगा एवम कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी जाएगी, ताकि ऐसा अन्याय दोबारा किसी के साथ ना हो एवं सरकार से दोषियों को सरेआम फांसी दी जाए की मांग प्रबल हो।




कोई टिप्पणी नहीं