जयपुर। परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि कोरोना संकट के समय में केन्द्र की भाजपा सरकार लगातार गैस, पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ा रही है। आज सरकार ने फिर घरेलू गैस कनेक्षन के दाम 50 रूपये बढ़ाकर जनता की पीठ में खंजर घोंप दिया। लगातार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ रहे हैं, पेट्रोल- डीजल 90 रूपये से पार जा चुका है, अन्तर्राष्ट्रीय मार्केट में पेट्रोल- डीजल और गैस के दाम कम हो रहे है और भारत में केन्द्र की भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण गैस और पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ रहे हैं। जनता की सुनने वाला कोई नहीं है, मोदी सरकार पेट्रोल-डीजल और गैस के दाम करने के मुददे पर सत्ता में आई थी लेकिन आजादी के बाद पहली बार अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल- डीजल और गैस सस्ती होने के बावजूद मोदी सरकार लगातार एक्साईज डूयटी बढ़ाकर पेट्रोल-डीजल और गैस के दाम बढ़ा रही है।
खाचरियावास ने कहा कि कोरोना के कारण बेरोजगारी, महंगाई और भुखमरी बढ़ी है, लोगों का दैनिक बजट पूरी तरह से गडबडाया हुआ है और सरकार जनता की मदद करने की बजाय मूल्यवृद्धि कर रही है जिससे जनता में भारी आक्रोष व्याप्त है।
खाचरियावास ने कहा कि मोदी सरकार देष के साथ धोखा कर रही है। आने वाले समय में जनता भाजपा सरकार को माफ नहीं करेगी, क्योंकि देष का किसान कडकती ठंड में सड़क पर बैठा है और सरकार रोज दाम बढ़ाकर लोगों का जीना मुष्किल कर रही है।


कोई टिप्पणी नहीं