Halaman

    Social Items

नए साल में होगा ग्रांड फिनाले
गर्ल्स ने लगाया दिलकश अंदाज में कॉन्फिडेंस एवं टेलेंट का तड़का
होगा एक महीने का ग्रूमिंग सेंशन

राजस्थान के सबसे प्रतिष्ठित मिस राजस्थान के टॉप 28 फ़ाइनलिस्ट की आज होटेल हिल्टन में घोषणा की गयी ओर इसी के साथ मिस राजस्थान के ताज के लिए काउंट डाउन शुरू हो गया ।
5600 गर्लस में से जिन 28 गर्लस ने जगह बनायी उन्हें मिस राजस्थान का सेश एक सेरेमनी में दिया गया , गणेश बंदना से कार्यक्रम की शुरुआत ए जे डांस ग्रूप ने की।
मिस राजस्थान के आयोजक योगेश मिश्रा ओर निमीशा मिश्रा ने बताया की इस बार सेश सेरेमनी का आयोजन कोविड गाइडलाइन को फ़ॉलो करते हुए किया गया तथा आने वाले एक माह तक आयोजनो में भी इसका ध्यान रखते हुए टोप फ़ाइनलिस्ट के ग्रूमिंग सेशन आयोजित किए जाएँगे|
ग़ौरतलब है कि मिस राजस्थान एक मात्र ऐसा प्लैट्फ़ॉर्म है जो एक माह के ग्रूमिंग सेशन आयोजित कर के गर्लस को तैयार करता है जो की फ़ैशन वर्ल्ड में उनको आगे बढ़ने में मदद करता है हाल ही में मिस  राजस्थान रनर अप रह चुकी अरुणा बेनीवाल ने मिस इंडिया के फिनाले में अपनी जगह बनायी है|
सेश सेरेमनी में ये रहे मौजूद- 
फ़र्स्ट इंडिया न्यूज़ के सी एम डी जगदीश चंद्रा ,  एस एस बी सी ग्रूप के एम डी मदन यादव , होटल हिल्टन के जी एम विवेक गुप्ता , जयपुर मेराथान  के सी इ ओ मुकेश मिश्रा , अरशद हूसेन , पवन गोयल सहित नामचीन हस्तियाँ मोजुद रही |
मिस राजस्थान चेपरोंन करेगी ग्रूमिंग में हेल्प:-
मिस राजस्थान और टॉप फ़ाइनलिस्ट रह चुकी क्वीन चेपरोंन सिमरन शर्मा , चेपरोंन कंचन खटाना , अरुणा बेनीवाल, बड्डी चेपरोंन मानसी बेनाडा, मानसी बच्चानी ,मिताली कौर एक महीने तक टोप 28 फ़ाइनलिस्ट के साथ रहकर उन्हें  गाइड करेगी| 

राजस्थान में छायेगा खुबसूरती एवं टेलेंट का जादू, 5600 गर्लस में से 28 बनी मिस राजस्थान की टॉप फ़ाइनलिस्ट

नए साल में होगा ग्रांड फिनाले
गर्ल्स ने लगाया दिलकश अंदाज में कॉन्फिडेंस एवं टेलेंट का तड़का
होगा एक महीने का ग्रूमिंग सेंशन

राजस्थान के सबसे प्रतिष्ठित मिस राजस्थान के टॉप 28 फ़ाइनलिस्ट की आज होटेल हिल्टन में घोषणा की गयी ओर इसी के साथ मिस राजस्थान के ताज के लिए काउंट डाउन शुरू हो गया ।
5600 गर्लस में से जिन 28 गर्लस ने जगह बनायी उन्हें मिस राजस्थान का सेश एक सेरेमनी में दिया गया , गणेश बंदना से कार्यक्रम की शुरुआत ए जे डांस ग्रूप ने की।
मिस राजस्थान के आयोजक योगेश मिश्रा ओर निमीशा मिश्रा ने बताया की इस बार सेश सेरेमनी का आयोजन कोविड गाइडलाइन को फ़ॉलो करते हुए किया गया तथा आने वाले एक माह तक आयोजनो में भी इसका ध्यान रखते हुए टोप फ़ाइनलिस्ट के ग्रूमिंग सेशन आयोजित किए जाएँगे|
ग़ौरतलब है कि मिस राजस्थान एक मात्र ऐसा प्लैट्फ़ॉर्म है जो एक माह के ग्रूमिंग सेशन आयोजित कर के गर्लस को तैयार करता है जो की फ़ैशन वर्ल्ड में उनको आगे बढ़ने में मदद करता है हाल ही में मिस  राजस्थान रनर अप रह चुकी अरुणा बेनीवाल ने मिस इंडिया के फिनाले में अपनी जगह बनायी है|
सेश सेरेमनी में ये रहे मौजूद- 
फ़र्स्ट इंडिया न्यूज़ के सी एम डी जगदीश चंद्रा ,  एस एस बी सी ग्रूप के एम डी मदन यादव , होटल हिल्टन के जी एम विवेक गुप्ता , जयपुर मेराथान  के सी इ ओ मुकेश मिश्रा , अरशद हूसेन , पवन गोयल सहित नामचीन हस्तियाँ मोजुद रही |
मिस राजस्थान चेपरोंन करेगी ग्रूमिंग में हेल्प:-
मिस राजस्थान और टॉप फ़ाइनलिस्ट रह चुकी क्वीन चेपरोंन सिमरन शर्मा , चेपरोंन कंचन खटाना , अरुणा बेनीवाल, बड्डी चेपरोंन मानसी बेनाडा, मानसी बच्चानी ,मिताली कौर एक महीने तक टोप 28 फ़ाइनलिस्ट के साथ रहकर उन्हें  गाइड करेगी| 

कोई टिप्पणी नहीं