Halaman

    Social Items

डाॅ. सतीश पूनियां ने पंचायत चुनाव में शानदार जीत के लिए गोवा के मुख्यमंत्री, प्रदेशाध्यक्ष एवं कार्यकर्ताओं को दी बधाई एवं शुभकामनाएं

जयपुर। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां ने गोवा पंचायत चुनाव के नतीजों पर ट्वीट कर कहा कि, गोवा की जनता का जिला पंचायत चुनावों में भाजपा को अपार समर्थन देकर विजय बनाने के लिए कोटि-कोटि अभिनंदन करता हूँ। डाॅ. पूनियां ने इस जीत के लिए गोवा के मुख्यमंत्री डाॅ. प्रमोद सावंत, प्रदेशाध्यक्ष सदानन्द शेट तानावडे एवं गोवा के भाजपा कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

डाॅ. पूनियां ने सरदार पटेल की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन करते हुए ट्वीट किया कि, देश की 562 रियासतों को एक कर अखण्ड भारत की नींव रखने वाले, महान स्वतंत्रता सेनानी, भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि पर सादर नमन। आपका जीवन दर्शन हमें भारत को और अधिक सशक्त एवं समृद्ध बनाने के लिए सदैव प्रेरित करता रहेगा।

कोई टिप्पणी नहीं