जयपुर। कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. अर्चना शर्मा ने भाजपा के केन्द्रीय व राज्य स्तरीय नेताओं द्वारा प्रतिदिन कांग्रेस पार्टी को लेकर दिए जा रहे अनर्गल बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे भाजपा नेताओं की बौखलाहट का परिचायक बताया है।
उन्होंने कहा कि जब से कांग्रेस की सरकार बनी है तब से जनहित के फैसले लेकर जनता के लिए काम किया जा रहा है, वैश्विक महामारी के बावजूद आज पूरा प्रदेश प्रगति के पथ पर है और यही कारण है कि जनता ने गत् 2 वर्षों में हुए समस्त चुनावों में कांग्रेस के प्रति अपना विश्वास व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता देशभर में जाकर प्रवचन दे रहे हैं, लेकिन किसानों के दर्द को सुनने के लिए उनके पास समय नहीं है। आज यह देश का दुर्भाग्य है कि हमारे धरतीपुत्र अपने हक की माँग को लेकर भरी सर्दी में संघर्ष करने के लिए मजबूर हो गए है, इससे बड़ी विडम्बना क्या हो सकती है कि उनसे संवाद करने के स्थान पर भाजपा के नेता पे्रस वार्ताएं कर भ्रम फैलाने का काम कर रहे है। डॉ. शर्मा ने कहा कि किसानों की अनदेखी के लिए भाजपा की सरकार को देश की जनता कभी माफ नहीं करेगी।

कोई टिप्पणी नहीं