घमण्ड, झूठ और धोखा भाजपा के लिये हुआ आत्मघाती - खाचरियावास
जयपुर। परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने आज संवाद दाताओं से वार्ता करते हुये कहा कि भाजपा का घमण्ड, झूठ और धोखा, भाजपा के लिये आत्मघाती साबित हुआ। अब भाजपा राजस्थान में तीसरे नम्बर की पार्टी बनकर रह गई है। भाजपा नेताओं ने किसान आंदोलन को लेकर जो पाप किया, उस पाप का परिणाम भाजपा को राजस्थान में भुगतना पड़ा। किसानों की आवाज आवाम की आवाज है, हिन्दुस्तान की आवाज है, धर्म की आवाज है और उस आवाज को कुचलने के लिये भाजपा नेता पूरे देष में घूम रहे हैं, झूठ बोल रहे हैं। दो दिन पहले भाजपा नेताओं ने कहा कि हमनें किसान आंदोलन को हरा दिया, जबकि पूरे देष का किसान एक है, देष की जनता का समर्थन किसान आंदोलन के साथ है। जब भाजपा नेताओं ने यह कहा कि किसान आंदोलन के बावजूद हम पंचायत चुनाव जीत गये तो भगवान ने न्याय कर दिया और दो दिन बाद ही 50 निकाय चुनाव में जनता ने भाजपा का सफाया कर दिया और भाजपा अब राजस्थान में तीसरे नम्बर पर आ गई। कांग्रेस पहले नम्बर पर रही, निर्दलीय दूसरे नम्बर पर रहे और भाजपा तीसरे नम्बर रही। अब भाजपा का वोट बैंक कस्बों और षहरों में खत्म हो रहा है। कांग्रेस की गहलोत सरकार उन्नति, तरक्की और विकास के नारे को महत्व देती है और भाजपा धर्मों में टकराव को महत्व देती है।
अब राजस्थान की जनता ने फैसला कर दिया, दो वर्ष में कांग्रेस की गहलोत सरकार के अच्छे कामों पर जनता ने मोहर लगा दी, भाजपा का सफाया हो गया और अब भाजपा राजस्थान में तीसरे नंबर की पार्टी हो गई और जो भाजपा नेता कांग्रेसमुक्त भारत का नारा देते थे, उन भाजपा नेताओं का घमण्ड जनता ने तोड़ दिया और भाजपा को शहरोंऔर कस्बों से मुक्त करके तीसरे नंबर की पार्टी बना दिया।


कोई टिप्पणी नहीं