* प्रेम चोपड़ा को एवरग्रीन स्टार अचीवमेंट अवॉर्ड और पद्म श्री शाजी एन. करुन को आउटस्टैंडिंग लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया जायेगा
* राजस्थान की धरोहर को बयां करती फिल्म चीड़ी बल्ला और अमेरीकन मिरर: इंटीमेशंस ऑफ इमॉर्टेलिटी से उठेगा जिफ 2020 का पर्दा
* वीणा मोदानी के गीतों से सजेगी आज की शाम, पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह के हाथों हुआ जिफ पोस्टर का विमोचन
जयपुर। जिस दिन का इंतज़ार फिल्म प्रेमियों को समूचे साल रहता है, आख़िर वह दिन आ ही गया। आज शाम जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल की शानदार शुरुआत होने जा रही है। फेस्टिवल का उद्घाटन समारोह आज शाम 5 बजे महाराणा प्रताप ऑडिटोरियम में होगा।पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह के हाथों हुआ जिफ पोस्टर का विमोचन
जयपुर। जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2020 [जिफ] के पोस्टर का विमोचन गुरूवार को हुआ। गुरूवार को जिफ के फाउंडर डायरेक्टर हनु रोज़, जिफ प्रवक्ता राजेन्द्र बोड़ा तथा जिफ की टीम के सदस्यों की उपस्थिति में पर्यटन मन्त्री विश्वेन्द्र सिंह ने जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2020 के पोस्टर का विमोचन किया।
उद्घाटन समारोह में ख़ास मेहमान शिरकत करेंगे। राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। वहीं, सिनेमा जगत् के नामी चेहरे भी शामिल होंगे। प्रेम चोपड़ा, पद्म श्री शाजी एन. करुण, फिल्म लेखक अब्बास टायरवाला और इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रेसिडेंट और जाने – माने प्रोड्यूसर टी.पी.अग्रवाल और आस्ट्रेलियन फ़िल्मकार एंड्रयू वायल सहित कई विशेष मेहमान मौजूद रहेंगे। France, United Kingdom, Germany, Turkey, Philippines, Switzerland, Canada, New Zealand, India, Nepal, Bangladesh, Australia, Sri Lanka, Cameroon, Greece, Iran, China, Bulgaria, Singapore, Japan and Mexico सहित 21 देशों के फिल्मकार इस खास शाम का हिस्सा बनेंगे।
गौरतलब है कि जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल-जिफ 2020 पर्यटन विभाग, राजस्थान सरकार के सहयोग से आज से शुरू होकर 21 जनवरी तक आयनॉक्स सिनेमा हॉल, जी.टी. सेन्ट्रल और होटल क्लाक्स आमेर में आयोजित होने जा रहा है।
यह जिफ – 2020 की उपलब्धि है कि इस बार पंजाब और सिक्किम पर्यटन भी फिल्म समारोह में हिस्सेदार होने जा रहा है। ज़ाहिर तौर पर यह जिफ के प्रभाव को दिखाता है।
इसे जिफ के 12वें संस्करण की सफलता ही कहा जाएगा कि इस वर्ष 69 देशों 240 फिल्मों का प्रदर्शन होगा। आयनॉक्स सिनेमा हॉल [जी.टी. सेन्ट्रल] के स्क्रीन – 1, 3, 6 और 7 में फिल्में प्रदर्शित होंगी। 18 से 21 जनवरी तक सुबह 9:30 से फिल्मों की स्क्रीनिंग शुरू होगी, जो रात 9:30 बजे तक जारी रहेगी। वहीं होटल क्लाक्स आमेर में सिने जगत् से जुड़ी विविध चर्चाएं और संवाद कार्यक्रम होंगे, जहां जानी – मानी शख्सियतें अपनी बात रखेंगी।
प्रेम चोपड़ा और पद्म श्री शाजी एन. करुण के नाम होंगे अवॉर्ड्स
ओपनिंग सेरेमनी में जाने – माने अभिनेता श्री प्रेम चोपड़ा को जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2020 की ओर से एवरग्रीन स्टार अचीवमेंट अवॉर्ड दिया जाएगा। वहीं, पद्म श्री शाजी एन. करुण के नाम होगा जिफ – आउटस्टैंडिंग लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड 2020।
ओपनिंग फिल्में बनाएंगी आज की शाम को बहुत ख़ास
डॉक्यूमेंट्री फिल्म अमेरीकन मिरर: इंटीमेशंस ऑफ इमॉर्टेलिटी से उठेगा जिफ 2020 का पर्दा
सफलता के नए प्रतिमानों के साथ, अपने 12वें वर्ष में प्रवेश कर रहे जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2020 को बहुत ख़ास बनाने जा रही हैं इसकी ओपनिंग फिल्में। यह पहली बार होगा, जब किसी फिल्म फेस्टिवल का पर्दा एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म के प्रदर्शन से उठेगा। यह फिल्म होगी - अमेरीकन मिरर: इंटीमेशंस ऑफ इमॉर्टेलिटी। यह एक घण्टे 2 मिनट की डॉक्यूमेंट्री और एक्सपेरिमेंटल फिल्म है, जो आर्थर बाल्डर के निर्देशन में बनी है। यू.एस. में बनी यह फिल्म आज की ज़िंदगी की क्रूर सच्चाईयों से दर्शकों को रूबरू करवाएगी।
राजस्थान की धरोहर को बयां करती फिल्म चीड़ी बल्ला से होगी जिफ की शुरुआत
जिफ 2020 की दूसरी ओपनिंग फिल्म रहेगी चीड़ी बल्ला। राजस्थानी में बनी इस फिल्म का ओपनिंग फिल्म बनना राजस्थान के वासियों के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है। राजस्थानी भाषा में बनी 111 मिनट की यह फीचर फिल्म राजस्थान की कला, खेल और संस्कृति की ख़ासियत बताती हुई आगे बढ़ती है।
गीत और नृत्य से सजेगी शाम
इसी कड़ी में, सांस्कृतिक कार्यक्रम आज की शाम में चार चांद लगाएंगे। प्रख्यात गायिका वीणा मोदानी बॉलीवुड और फोक गीतों को अपने सुर में सजाएंगी। इसी कड़ी में राजस्थानी नृत्य भी प्रस्तुत किए जाएंगे, जो देशी – विदेशी मेहमानों के लिए विशेष आकर्षण होगा।
कोई टिप्पणी नहीं