Halaman

    Social Items

* समीर तिवारी द्वारा निर्देशित फ़िल्म "लेवल 13" & अनुभव आनंद द्वारा निर्देशित फिल्म "चिंटू" होगी प्रदर्शित। 
* रोहित गुप्ता द्वारा निर्देशित फ़िल्म मसाला स्टेप्स होगी प्रदर्शित।  
जयपुर 15 जनवरी 2020 : रिफ फिल्म क्लब द्वारा राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का छठा संस्करण 18 जनवरी  से 22 जनवरी 2020 को जवाहर कला केन्द्र एवं सिनेपॉलिस, वल्र्ड ट्रेड पार्क, जे एल एन मार्ग, जयपुर में 5 इयर्स ऑफ़ रिफ & 150 इयर्स ऑफ़ महात्मा गाँधी थीम पर होगा।  
राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2020 की फिल्मों की अंतिम सूची जारी की गयी जिसमे संजय पाटिल द्वारा निर्देशित शॉर्ट फिल्म "तरंग" , अनुश्री दीक्षित द्वारा  निर्देशित शॉर्ट फिल्म "एक कप चाय" , सुमित एम्पले द्वारा  निर्देशित एनीमेशन फिल्म "एक कप चाहा" ,शिलादित्य बोरा द्वारा  निर्देशित शॉर्ट फिल्म "आप के आ जाने से" ,समीर तिवारी द्वारा निर्देशित शॉर्ट फ़िल्म "लेवल 13", अनुभव आनंद द्वारा निर्देशित  शॉर्ट  फिल्म "चिंटू" , राम कमल मुख़र्जी द्वारा निर्देशित शॉर्ट फिल्म "ए ट्रिब्यूट तू रितुपर्णा घोष" , रोहित गुप्ता द्वारा निर्देशित शॉर्ट फ़िल्म "मसाला स्टेप्स" ,टॉकिर अहमद द्वारा निर्देशित फ़ीचर फिल्म "फागुन हावय" , साई देओधर द्वारा  निर्देशित शॉर्ट फिल्म "साइलेंट टाइस" , राम कमल मुखेर्जी द्वारा  निर्देशित शॉर्ट फ़िल्म "कैकवाँक",अभिरूप बासु द्वारा निर्देशित शॉर्ट फिल्म "मील" और गौतम घोस द्वारा निर्देशित फ़ीचर फ़िल्म "राहगीर" शामिल है। 
इसके आलावा अर्पित गंगवाल द्वारा निर्देशित और एंजलस म्यूजिक अकादमी द्वारा निर्मित म्यूजिक वीडियो एल्बम "ज्वेल्स & फेम " शामिल है। 
रिफ फिल्म क्लब के मैनेजिंग ट्रस्टी एवं  राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के संस्थापक सोमेन्द्र हर्ष एवं अंशु हर्ष ने बताया कि " रिफ का उद्घाटन समारोह 18 जनवरी, 2020 सांय 5 बजे ओपन थियेटर, जवाहर कला केन्द्र, जयपुर में आयोजित होगा एवं अंत में 22  जनवरी को अवॉर्ड समारोह का आयोजन ओपन थियेटर, जवाहर कला केन्द्र, जयपुर में किया जायेगा, जिसमें श्रेष्ठ फिल्मों, कलाकारों को सम्मानित किया जायेगा। फिल्म स्क्रीनिंग, सेमीनार, वर्कशॉप, टॉक शो, नॉलेज सीरिज का  आयोजन  सिनेपॉलिस, वल्र्ड ट्रेड पार्क, जे एल एन मार्ग, जयपुर  में  आयोजन होगा। इस आयोजन में देश-विदेश के फिल्म फेस्टिवल में सम्मानित एवम प्रदशित हुई फीचर फिल्म, शार्ट फिल्म,  म्यूजिक वीडियो एल्बम , डाक्यूमेन्ट्री  फिल्म, ऐनिमशिन फिल्म एव रीजनल फिल्म की स्क्रीनिंग होगी।  राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (रिफ) को फेडरेशन ऑफ फिल्म सोसाइटी ऑफ इंडिया(एफ.एफ.एस.आइ.) से आधिकारिक मान्यता दी गयी है।"


राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के छठे संस्करण की फिल्मों की अंतिम सूची ज़ारी

* समीर तिवारी द्वारा निर्देशित फ़िल्म "लेवल 13" & अनुभव आनंद द्वारा निर्देशित फिल्म "चिंटू" होगी प्रदर्शित। 
* रोहित गुप्ता द्वारा निर्देशित फ़िल्म मसाला स्टेप्स होगी प्रदर्शित।  
जयपुर 15 जनवरी 2020 : रिफ फिल्म क्लब द्वारा राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का छठा संस्करण 18 जनवरी  से 22 जनवरी 2020 को जवाहर कला केन्द्र एवं सिनेपॉलिस, वल्र्ड ट्रेड पार्क, जे एल एन मार्ग, जयपुर में 5 इयर्स ऑफ़ रिफ & 150 इयर्स ऑफ़ महात्मा गाँधी थीम पर होगा।  
राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2020 की फिल्मों की अंतिम सूची जारी की गयी जिसमे संजय पाटिल द्वारा निर्देशित शॉर्ट फिल्म "तरंग" , अनुश्री दीक्षित द्वारा  निर्देशित शॉर्ट फिल्म "एक कप चाय" , सुमित एम्पले द्वारा  निर्देशित एनीमेशन फिल्म "एक कप चाहा" ,शिलादित्य बोरा द्वारा  निर्देशित शॉर्ट फिल्म "आप के आ जाने से" ,समीर तिवारी द्वारा निर्देशित शॉर्ट फ़िल्म "लेवल 13", अनुभव आनंद द्वारा निर्देशित  शॉर्ट  फिल्म "चिंटू" , राम कमल मुख़र्जी द्वारा निर्देशित शॉर्ट फिल्म "ए ट्रिब्यूट तू रितुपर्णा घोष" , रोहित गुप्ता द्वारा निर्देशित शॉर्ट फ़िल्म "मसाला स्टेप्स" ,टॉकिर अहमद द्वारा निर्देशित फ़ीचर फिल्म "फागुन हावय" , साई देओधर द्वारा  निर्देशित शॉर्ट फिल्म "साइलेंट टाइस" , राम कमल मुखेर्जी द्वारा  निर्देशित शॉर्ट फ़िल्म "कैकवाँक",अभिरूप बासु द्वारा निर्देशित शॉर्ट फिल्म "मील" और गौतम घोस द्वारा निर्देशित फ़ीचर फ़िल्म "राहगीर" शामिल है। 
इसके आलावा अर्पित गंगवाल द्वारा निर्देशित और एंजलस म्यूजिक अकादमी द्वारा निर्मित म्यूजिक वीडियो एल्बम "ज्वेल्स & फेम " शामिल है। 
रिफ फिल्म क्लब के मैनेजिंग ट्रस्टी एवं  राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के संस्थापक सोमेन्द्र हर्ष एवं अंशु हर्ष ने बताया कि " रिफ का उद्घाटन समारोह 18 जनवरी, 2020 सांय 5 बजे ओपन थियेटर, जवाहर कला केन्द्र, जयपुर में आयोजित होगा एवं अंत में 22  जनवरी को अवॉर्ड समारोह का आयोजन ओपन थियेटर, जवाहर कला केन्द्र, जयपुर में किया जायेगा, जिसमें श्रेष्ठ फिल्मों, कलाकारों को सम्मानित किया जायेगा। फिल्म स्क्रीनिंग, सेमीनार, वर्कशॉप, टॉक शो, नॉलेज सीरिज का  आयोजन  सिनेपॉलिस, वल्र्ड ट्रेड पार्क, जे एल एन मार्ग, जयपुर  में  आयोजन होगा। इस आयोजन में देश-विदेश के फिल्म फेस्टिवल में सम्मानित एवम प्रदशित हुई फीचर फिल्म, शार्ट फिल्म,  म्यूजिक वीडियो एल्बम , डाक्यूमेन्ट्री  फिल्म, ऐनिमशिन फिल्म एव रीजनल फिल्म की स्क्रीनिंग होगी।  राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (रिफ) को फेडरेशन ऑफ फिल्म सोसाइटी ऑफ इंडिया(एफ.एफ.एस.आइ.) से आधिकारिक मान्यता दी गयी है।"


कोई टिप्पणी नहीं