पारीक ओलंपियाड में भाग लेने वाले सभी सहभागियों के प्रमाण पत्र वितरित किए गये
महर्षि पराशर सेवा संस्थान (पराशर ग्रुप) के अध्यक्ष अशोक कैशोट की अध्यक्षता में हुआ अनूठा कार्यक्रम
अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की उद्घोषिका डॉ. ज्योति जोशी ने किया कार्यक्रम का संचालन
जयपुर| रविवार, दिनांक 05 जनवरी को दोपहर को जयपुर में पारीक समाज के 317 वरिष्ठ जोड़ों के एक अनूठे सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। ‘‘पारीक समाज के वरिष्ठ वैवाहिक जोड़ों का सम्मान समारोह’’ एवं पारीक ओलंपियाड-2019 के सर्टिफिकेट वितरण समारोह ’’ का आयोजन किया गया।
महर्षि पराशर सेवा संस्थान (पराशर ग्रुप) के अध्यक्ष अशोक कैशोट ने बताया कि आज आयोजित कार्यक्रम में जन प्रतिनिधियों एवं समाज के गणमान्य अतिथियों द्वारा 317 बुजुर्ग दम्पत्तियों का (जिन्होंने अपने वैवाहिक जीवन के 50 वर्ष या अधिक पूर्ण कर लिये हैं) पुरूषों एवं महिलाओं का सम्मान किया गया, इसी क्रम में पारीक ओलंपियाड 2019 के सभी खिलाड़ियों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।
इस कार्यक्रम में पारीक समाज के बुजुर्ग दम्पत्ति, जिन्होंने वैवाहिक जीवन के 50 या उससे अधिक वर्ष पूर्ण कर लिये हैं साथ ही ऐसे भी दम्पत्ति हैं, जिन्होंने अपने वैवाहिक जीवन के 75 वर्ष भी पूर्ण कर लिये हैं, ऐसे दम्पत्तियों में भी उत्साह का माहौल रहा। इस कार्यक्रम में पारीक समाज के बुजुर्ग दम्पत्तियों ने अपने परिवार के साथ कार्यक्रम में भाग लिया सम्मानीय 317 बुजुर्ग दम्पत्ति न केवल राजस्थान के विभिन्न प्रांतों से बल्कि भारत के विविध स्थानों से भी आये। इस कार्यक्रम में सम्मानित दम्पत्तियों को अभिनन्दन पत्र, मालाएँ, पुरूषों को साफा पहनाकर एवं महिलाओं को चूनड़ी ओड़़ाकर सम्मानित किया गया। जो दम्पत्ति कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो सकेंगे, उन्हें पराशर ग्रुप के प्रतिनिधियों द्वारा घर-घर जाकर सम्मानित किया गया। इसके पश्चात पारीक ओलंपियाड - 2019 में भाग लेने वाले लगभग 1100 प्रतिभागियों को प्रमाण पत्रों का वितरण भी किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं