Halaman

    Social Items

जयपुर| रॉयल तद्वम सोसाइटी के सदस्यों ने नववर्ष का स्वागत धूमधाम से किया, इस कार्यक्रम का आयोजन क्लब हाउस में किया गया, कार्यक्रम में हर उम्र के लोगों ने बढ़चढ़ के हिस्सा लिया| कार्यक्रम में गायन क्षमता का प्रदर्शन बेहतरीन गायक एम एस आजाद, हितेश राव,सपना पाठक, नितिन छावडा व योगिनी ने किया| 
शानदार नृत्य प्रस्तुतियाँ सर्वज्ञ, जयश्री, अमित, राजीव, अतुलेश,आर एस माथुर,दिव्या, राहुल ने दी, इसके अतिरिक्त तार्किक क्षमता को आंकने के लिए विजेंद्र पाठक ने सदस्यों के मध्य खेल आयोजित किये, सभी सदस्यों ने ना केवल इन कार्यक्रमों से मनोरंजन किया बल्कि नववर्ष आगमन के साथ सिंगल यूज्ड प्लास्टिक को बंद करने के लिए अभियान चलाने के लिए रूपरेखा भी बनायी साथ ही कच्ची बस्तियों में शिक्षा, मनोरंजन, और स्वास्थ्य के लिये जागरुकता अभियान चलाने का निर्णय लिया, इस सभी कार्यों में म्युज़िकल सफर इंडिया की पूरी टीम की भी सहभागिता रहेगी ये जानकारी संस्थापक सपना पाठक ने दी। अन्य सदस्यों में अनीता, अंशुल, सविता, मंजू, नीता, संजोत, धनंजय मंजुला, पूनम की भी भूमिका महत्वपूर्ण रही,मंच संचालन विजेंद्र पाठक व सपना पाठक ने किया।

सर्व धर्म समभाव व आगामी सामाजिक कार्य योजनाओं की रुपरेखा के साथ मनाया नववर्ष

जयपुर| रॉयल तद्वम सोसाइटी के सदस्यों ने नववर्ष का स्वागत धूमधाम से किया, इस कार्यक्रम का आयोजन क्लब हाउस में किया गया, कार्यक्रम में हर उम्र के लोगों ने बढ़चढ़ के हिस्सा लिया| कार्यक्रम में गायन क्षमता का प्रदर्शन बेहतरीन गायक एम एस आजाद, हितेश राव,सपना पाठक, नितिन छावडा व योगिनी ने किया| 
शानदार नृत्य प्रस्तुतियाँ सर्वज्ञ, जयश्री, अमित, राजीव, अतुलेश,आर एस माथुर,दिव्या, राहुल ने दी, इसके अतिरिक्त तार्किक क्षमता को आंकने के लिए विजेंद्र पाठक ने सदस्यों के मध्य खेल आयोजित किये, सभी सदस्यों ने ना केवल इन कार्यक्रमों से मनोरंजन किया बल्कि नववर्ष आगमन के साथ सिंगल यूज्ड प्लास्टिक को बंद करने के लिए अभियान चलाने के लिए रूपरेखा भी बनायी साथ ही कच्ची बस्तियों में शिक्षा, मनोरंजन, और स्वास्थ्य के लिये जागरुकता अभियान चलाने का निर्णय लिया, इस सभी कार्यों में म्युज़िकल सफर इंडिया की पूरी टीम की भी सहभागिता रहेगी ये जानकारी संस्थापक सपना पाठक ने दी। अन्य सदस्यों में अनीता, अंशुल, सविता, मंजू, नीता, संजोत, धनंजय मंजुला, पूनम की भी भूमिका महत्वपूर्ण रही,मंच संचालन विजेंद्र पाठक व सपना पाठक ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं