जयपुर| शिक्षा के साथ स्वास्थ्य का ध्यान रखना भी बेहद जरूरी है, अभीचल फाउंडेशन द्वारा संतुलन स्वास्थ्य केंद्र की मदद से मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन जयपुर की एक झुग्गी बस्ती में किया गया जहां मुफ्त जांच कर दवाइयां भी वितरित की गई ।
कार्यक्रम संयोजक महिमा राठौड़ ने बताया कि हममें से कई लोग जीवन को यूं ही गुजार देते हैं हमें एक अच्छे नागरिक की तरह अपने परिवार के साथ साथ समाज को भी विकसित करने के लिए प्रयास करना चाहिए। अगर हमें भगवान ने सुविधाओं और शिक्षा से नवाज़ा है तो हमारी भी जिम्मेदारी बनती है कि हम कमजोर और बेसहारा लोगों की मदद करें। हमने 2 साल पहले अजमेर में वंचित बच्चों को मुफ्त शिक्षा देना शुरू किया धीरे-धीरे उन्हें और उनके परिवार को रोजगार का प्रशिक्षण और उनके सरकारी दस्तावेज बनवाने से लेकर सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का काम शुरू किया है। अभी हमने कुछ महिलाओं को जोड़कर स्वयं सहायता समूह का निर्माण किया है हमारी पूरी कोशिश है कि हम ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को स्वावलंबी बनाएं। अगर हम बालिका शिक्षा व महिला स्वावलंबन पर जोर दें तो समाज तेजी से विकास करेगा आप देख रहे
हैं इस बस्ती में लगभग 50 बच्चे हैं जो स्कूल नहीं जाते मुझे लगता है इन्हें व इनके माता पिता को शिक्षा के लिए प्रेरित करने की जरूरत है ताकि वे इसका महत्व समझे और अपने बच्चों को शिक्षित करे ।इन बच्चों के लिए एक अलग स्कूल की व्यवस्था होनी चाहिए ताकि ये उपेक्षित महसूस किए बिना शिक्षा प्राप्त कर सके ।RTE के अंतर्गत अगर हम इन बच्चों का अच्छे स्कूल में एडमिशन करवा भी दें तो यह बच्चे वहां के बच्चों के साथ ज्यादा दिन तालमेल नहीं बिठा सकते हैं और जल्दी ही स्कूल छोड़ देते हैं पानी की किल्लत की वजह से यह नहा नहीं पाते सफाई से नहीं रहते हैं ना ही उनके पास अच्छा खाना होता है ।बिजली न होने की वजह से काफी समस्याएं हैं कड़कड़ाती ठंड में सर्द रातें सताती हैं तो गर्मी में चिलचिलाती धूप किसी का ध्यान उनकी तरफ नहीं जाता मैं चाहती हूं सरकार इनके लिए अलग स्कूल का बंदोबस्त करे।
कोई टिप्पणी नहीं