Halaman

    Social Items

कोरोना वायरस की महामारी पर भारत अप्रेल के 2 से 3  सप्ताह के भीतर काबू पा लेगा। अन्य विकसित राष्ट्रों की तुलना में यह देश में उतने दर्द नहीं दे सकेगा, जितने और कई विकसित राष्ट्रों में इसने दिए हैं| भारत इसके दुष्प्रभाव से तुलनात्मक रूप से थोड़ा ही प्रभावित होगा, जिसमें स्थिति मई पूर्ण होने से पहले काफी हद तक नियंत्रित हो जाएगी। 
यह आकलन है जयपुर के ज्योतिर्विद महावीर सोनी का जिन्होंने यह भी बताया है की यह वायरस जितना भी भारत में फैला है उसके आर्थिक प्रभाव काफी अरसे तक देश में रहेंगें। देश के संतों, ज्योतिष के विद्वानों, धर्माचार्यों, सहित जनता की एकजुट सच्ची प्रार्थना, अनुष्ठानों के चमत्कृत प्रभाव, विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत संगठनों  के सहयोग के साथ सरकारी स्तर पर निरंतर बढती तत्परता व सजगता से इसको जल्दी काबू में लाया जा सकेगा एवं इस दौरान कई तरह के वायरस से निजात का मार्ग भी भारत में प्रशस्त होगा|

कोरोना वायरस की महामारी से भारत अप्रेल के 2 से 3 सप्ताह के भीतर काबू पा लेगा - ज्योतिर्विद महावीर कुमार सोनी

कोरोना वायरस की महामारी पर भारत अप्रेल के 2 से 3  सप्ताह के भीतर काबू पा लेगा। अन्य विकसित राष्ट्रों की तुलना में यह देश में उतने दर्द नहीं दे सकेगा, जितने और कई विकसित राष्ट्रों में इसने दिए हैं| भारत इसके दुष्प्रभाव से तुलनात्मक रूप से थोड़ा ही प्रभावित होगा, जिसमें स्थिति मई पूर्ण होने से पहले काफी हद तक नियंत्रित हो जाएगी। 
यह आकलन है जयपुर के ज्योतिर्विद महावीर सोनी का जिन्होंने यह भी बताया है की यह वायरस जितना भी भारत में फैला है उसके आर्थिक प्रभाव काफी अरसे तक देश में रहेंगें। देश के संतों, ज्योतिष के विद्वानों, धर्माचार्यों, सहित जनता की एकजुट सच्ची प्रार्थना, अनुष्ठानों के चमत्कृत प्रभाव, विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत संगठनों  के सहयोग के साथ सरकारी स्तर पर निरंतर बढती तत्परता व सजगता से इसको जल्दी काबू में लाया जा सकेगा एवं इस दौरान कई तरह के वायरस से निजात का मार्ग भी भारत में प्रशस्त होगा|

कोई टिप्पणी नहीं