जयपुर। कलियुग में सिर्फ नाम अधारा, मातृ शक्ति का सम्मान सब देवों को प्यारा। अर्थात आज़ के युग में भगवान मात्र मन से नाम लेने भर से ही खुश हो जाते हैं उसी प्रकार महिलाओं का सम्मान भी सभी देवताओं को प्रसन्न करने वाला है। साथ ही शक्ति स्वरूपा भगवती दुर्गा स्वयं महिलाओं में वास करती है। अर्थात आप महिलाओं और कन्याओं का सम्मान करते हैं तो यह मां अम्बे की सच्ची आराधना है। उक्त उदगार सिद्ध पीठ धाम मुहाना के पीठाधीश्वर परम् पूज्य संत श्री कमलेश जी महाराज ने नवरात्रि महोत्सव के तहत वैशाली नगर में आयोजित तीन दिवसीय एस. के. जे. ज्वैलर्स डांडिया महारास-2025 के पोस्टर का विमोचन करते हुए व्यक्त किए। स्वामी जी ने कहा कि पिछले 14 वर्षों से वैशाली नगर में आयोजित डांडिया महारास महिलाओं का एक ऐसा सशक्त मंच बन गया है जहां उनके सम्मान में सब नतमस्तक रहते हैं। कन्या पूजन के साथ शुरू होने वाले इस महान आयोजन का उद्देश्य ही महिलाओं का सम्मान है। इस अवसर पर डांडिया महारास परिवार की ओर से आयोजक पवन टांक एवं श्रीमती ज्योति टांक ने महाराज श्री का आशीर्वाद लेते हुए उन्हें मां अम्बे की आराधना एवं विधिवत पूजन के साथ महा आरती तथा दीप प्रज्वलन के लिए आमंत्रित किया।
नवरात्रि पर्व पर 29 सितम्बर से 1 अक्टूबर तक प्रतिदिन सायं 5 बजे से रात्रि 10 बजे तक आयोजित होने वाले SKJ ज्वैलर्स डांडिया महारास में इस बार विशेष रूप से धार्मिक भावनाओं, भारतीय संस्कृति , पारम्परिक वेशभूषा एवं देश भक्ति के साथ स्वदेशी चीज़ों को प्रमोट किया जाएगा ।
29 सितंबर से 1 अक्टूबर 2025 तक चलने वाले इन तीन दिवसीय एस.के.जे. ज्वैलर्स डांडिया महारास का आयोजन वैशाली नगर गांधी पथ स्थित जानकी पैराडाइज परिसर में प्रतिदिन सायं 5 से रात्रि 10 बजे तक आयोजित किया जाएगा। जिसमें भाग लेने वाले डांडिया लवर्स को अनेकों गिफ्ट प्रदान किए जाएंगे। डांडिया महारास के आयोजन के संदर्भ में मोबाइल नम्बर 9829033530 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं