Halaman

    Social Items

कोरोना से बचाव के लिए प्रदेश के लगभग 46 हजार गांवों में से 37 हजार से अधिक में किया गया दवा का छिड़काव: पायलट

जयपुर। उप मुख्यमंत्री श्री सचिन पायलट ने बताया कि प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना महामारी से निपटने के लिए सभी गांवों में प्रभावी तरीके से सोडियम हाइपोक्लोराइट दवा का छिड़काव एवं मास्क का वितरण किया जा रहा है।
श्री पायलट ने बताया कि पंचायती राज संस्थाओं को गावंों में सार्वजनिक स्थलों, भवनों आदि पर दवा का छिड़काव करने तथा मास्क आदि खरीदने के लिए आवंटित राशि से प्रदेश के 46167 गांवों में से लगभग 37 हजार से अधिक गांवों में करीब 7 लाख लीटर दवा का छिड़काव किया जा चुका है। इसी प्रकार सभी गांवों में करीब 16.50 लाख से अधिक मास्क वितरित किये जा चुके हैं।
श्री पायलट ने कहा कि राज्य सरकार कोरोना वायरस से लड़ने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है तथा कोरोना से लड़ने के लिए संसाधनों की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं