शहरभर में सड़क पर सोने वाले वर्ग के करीब 2000 लोगों तक सोसाइटी की टीम पहुंचा रही है भोजन
जयपुर। कोरोना संक्रमण के बढ़ते दुष्प्रभावों को देखते हुए पूरे देश में मची भुखमरी और तालाबंदी के बीच ऑल इंडिया वेलफेयर सोसाइटी की टीम ने सरकार और पुलिस महकमे की मदद के लिए कदम आगे बढ़ाये है। जहां सोसाइटी के टीम मेंबर्स ने पुलिसकर्मियों और जरूरतमंद लोगों को भोजन, मास्क और सैनिटाइज़र उपलब्ध कराने का महत्वपूर्ण जिम्मा उठाया हैं।
सोसाइटी की टीम लगभग पूरे शहर में घूम कर जरूरतमंदों को भोजन और आवश्यक वस्तुएं वितरत कर रहे हैं, जिसमें सैनिटाइज़र, साबुन, नैपकिन्स और मास्क प्रमुख हैं। ऑल इंडिया वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. निर्मल जैन, कोषाध्यक्ष विधान्त जैन और श्री राजेंद्र जैन के देख-रेख में यह कार्य किया जा रहा हैं।
इस दौरान सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. निर्मल जैन ने बताया कि देश में तालाबंदी जैसे हालातों को देखते हुए, हमारी कोशिश है कि कोई भी जरूरतमंद भूखा ना सोए। हर दिन अपने भोजन का प्रबंध करने वाले वर्ग की मदद करने के लिए हम इस आपदा की घडी में तत्पर है। पिछले 13 दिनों से संस्था करीब 2000 लोगो तक सुबह और शाम खाना पहुंचा रही है, साथ ही कुछ लोगो को राशन भी उपलब्ध करवा रही है| गौरतलब है कि ऑल इंडिया वेलफेयर सोसाइटी हर समाज के कल्याण के लिए 2008 से सक्रीय रूप से काम कर रहा एक पंजीकृत गैर-सरकारी संगठन है। जो की राजस्थान सरकार के फैसले के साथ खड़े होते हुए सड़कों पर रहने वाले लोगों को भोजन और आवश्यक वस्तुएं प्रदान करने की कोशिश में जुटे हुए है।
कोई टिप्पणी नहीं