Halaman

    Social Items

भाजपा के ‘‘हल्ला बोल कार्यक्रम’’ को फेसबुक पर मिला भरपूर जनसमर्थन, 50 लाख लोगों ने देखा


डाॅ. सतीश पूनियां, गुलाबचंद कटारिया, राजेन्द्र राठौड़, अर्जुनराम मेघवाल, पार्टी पदाधिकारियों एवं विभिन्न सांसदों एवं विधायकों ने निभाई सक्रिय भागीदारी
डाॅ. सतीश पूनियां के फेसबुक संवाद को 1 लाख 73 हजार लोगों ने देखा, 5 लाख से अधिक लोगों तक पहुंच

जयपुर। कांग्रेस सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदेशभर में भाजपा सड़क से लेकर विधानसभा तक और सोशल मीडिया पर पुरजोर तरीके से मोर्चा खोल रही है, जिसको आमजन का भरपूर समर्थन मिल रहा है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां के नेतृत्व में प्रदेशभर में भाजपा पूरी तरह सक्रिय होकर जनहित के मुद्दों को मुखरता से उठा रही है, खुद डाॅ. पूनियां भी जमीन से लेकर सोशल मीडिया तक पूरी तरह सक्रिय हैं, लेकिन इन दिनों स्वास्थ्य कारणों से घर में आइसोलेट होने के कारण वे पार्टी पदाधिकारियों की वर्चुअल माध्यम से बैठकें ले रहे हंै एवं आमजन और कार्यकर्ताओं से वर्चुअल माध्यम से ही संवाद कर रहे हैं।
डाॅ. सतीश पूनियां के 6 सितम्बर को फेसबुक के माध्यम से आमजन एवं कार्यकर्ताओं से किये संवाद को 1 लाख 73 हजार से अधिक लोगों ने देखा, 5 लाख 46 हजार से अधिक लोगों तक पहुंच हुई, 5 हजार 800 लोगों ने शेयर किया और 1 हजार से अधिक लोगों ने कमेन्टस किये। वहीं भाजपा के ‘‘‘हल्ला बोल कार्यक्रम’’’’ को 28 और 29 अगस्त को फेसबुक एवं ट्विटर पर शानदार जनसमर्थन मिला, जिसमें भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां, प्रदेश संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, प्रदेश पदाधिकारियों सांसदों, विधायकों, सम्भाग प्रभारियों, जिला प्रभारियों, जिलाध्यक्षों अन्य पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया पर कांग्रेस सरकार के खिलाफ पुरजोर तरीके से जनहित के मुद्दों को लेकर मोर्चा खोला।
सांसदों में केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सांसद सी.पी. जोशी, प्रदेश महामंत्री एवं सांसद दीया कुमारी, निहालचंद मेघवाल, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, रामचरण बोहरा, महंत बालकनाथ, सुखबीर सिंह जौनपुरिया, भागीरथ चैधरी, सुभाष बहेड़िया, सुमेधानन्द सरस्वती, राहुल कस्वां, नरेन्द्र कुमार खींचड़, मनोज राजौरिया, पी.पी. चैधरी, देवजी पटेल सहित विभिन्न सांसदों ने ‘हल्ला बोल कार्यक्रम’’ में फेसबुक पर वीडियो संदेश जारी कर जनहित के मुद्दों को लेकर मुखरता से आवाज उठाई।
 वहीं विधायकों में डाॅ. सतीश पूनियां, गुलाबचंद कटारिया, राजेन्द्र राठौड़, प्रदेश महामंत्री एवं विधायक मदन दिलावर, प्रदेश उपाध्यक्ष चन्द्रकांता मेघवाल, प्रदेश मुख्य प्रवक्ता रामलाल शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता अनीता भदेल, किरण माहेश्वरी, रूपाराम मुरावतिया, बलवीर लूथरा, धर्मेन्द्र मोची, सुमित गोदारा, बिहारी लाल विश्नोई, अभिनेश महर्षि, संजय शर्मा, सुरेश रावत, कन्हैयालाल चैधरी, जोराराम कुमावत, पब्बाराम विश्नोई, फूलसिंह मीणा, जब्बर सिंह, विठ्ठल शंकर, अशोक डोगरा, संतोष बाबरी, नारायण सिंह देवल सहित विभिन्न विधायकों ने फेसबुक के माध्यम से ‘हल्ला बोल कार्यक्रम’’ में सक्रिय भागीदारी निभाते हुए जनहित के मुद्दों को उठाया।
प्रदेश भाजपा आई.टी. प्रभारी अविनाश जोशी ने बताया कि 28 अगस्त को भाजपा के ‘हल्ला बोल कार्यक्रम’’ में प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल सहित विभिन्न सांसदों, विधायकों, पार्टी पदाधिकारियों के वीडियो संदेशों को फेसबुक पर 50 लाख से अधिक लोगों ने देखा, जो सोशल मीडिया पर एक बड़ा जन आंदोलन साबित हुआ। प्रदेश भाजपा सोशल मीडिया प्रभारी हीरेन्द्र कौशिक ने बताया कि पार्टी के ‘हल्ला बोल कार्यक्रम’’ के अन्तर्गत 29 अगस्त को हैशटैग ‘‘गहलोत सरकार होश में आओ’’ आंदोलन को ट्विटर पर 25 हजार से अधिक ट्वीटस के साथ भरपूर समर्थन मिला और दिनभर नेशनल ट्रेंड में रहा।
उल्लेखनीय है कि कोरोनाकाल के 4 महीने के बिजली बिल माफी, बढ़ी हुई बिजली दरें वापस लेने, सम्पूर्ण किसान कर्जमाफी एवं लम्बित भर्तियों को पूरा करने सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर भाजपा के ‘‘‘हल्ला बोल कार्यक्रम’’’’ के तहत 8 सितम्बर को उपखण्ड स्तर पर विधायक, मण्डल के अध्यक्ष, मण्डल के महामंत्री, नगर पालिकाओं के चैयरमैन, प्रधान और यदि उस मण्डल के अन्दर प्रदेश के पदाधिकारी अगर रहते हैं, तो वो प्रदेश के पदाधिकारी भी उस मण्डल के कार्यक्रम में ज्ञापन देने के लिए उपखण्ड अधिकारियों के पास जायेंगे एवं जो जिला स्तर पर 10 तारीख को कार्यक्रम आयोजित होने वाला है, उसमें सांसद, जिलाध्यक्ष, विधायक और प्रदेश के पदाधिकारी एवं आईटी से जुड़े हुये संयोजक और मीडिया से जुड़े हुये संयोजक जिलाधीशों को ज्ञापन देंगे।
भाजपा के ‘हल्ला बोल कार्यक्रम’’ के शुरूआत 28 अगस्त को कांग्रेस की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां ने फेसबुक लाइव के माध्यम से की, जिसमंे प्रदेश पदाधिकारियों, सांसदों, विधायकों, सम्भाग प्रभारियों, जिला प्रभारियों, जिलाध्यक्षों अन्य पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया के माध्यम से जनहित के मुद्दों को पुरजोर तरीके से उठाया। 29 अगस्त को सम्भाग एवं जिला मुख्यालयों पर पार्टी के प्रमुख पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षों, सांसदों एवं विधायकों ने प्रेसवार्ता के माध्यम से जनहित के मुद्दों को उठाया और 31 अगस्त को प्रदेश के सभी जीएसएस कार्यालयों पर धरना-प्रदर्शन कर बिजली की समस्याओं से सम्बन्धित ज्ञापन दिये।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के आह्वान एवं निर्देशानुसार भाजपा ने प्रदेशभर मंे कोरोनाकाल में करोड़ों लोगों की भोजन, पानी, राशन, सैनेटाइजर इत्यादि सेवा की और जनहित के मुद्दों को लेकर भी कांग्रेस सरकार के खिलाफ भाजपा ने मोर्चा खोल रखा है। भाजपा द्वारा कोरोनाकाल में किये गये सेवा कार्यों की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने सराहना की और प्रदेश भाजपा टीम को जनसेवा के कार्योें के लिए बधाई दी थी।

कोई टिप्पणी नहीं