Halaman

    Social Items

जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राजस्थान की राजधानी जयपुर में नवनिर्मित ‘पत्रिका गेट’का वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने पत्रिका ग्रुप के चेयरमैन गुलाब कोठारी द्वारा रचित दो ग्रन्थों 'संवाद उपनिषद्' और 'अक्षर यात्रा' का विमाचन भी किया। इस वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस समारोह के विशिष्ट अतिथि रहें साथ ही राज्यपाल कलराज मिश्र भी मौजूद रहे। जयपुर एयरपोर्ट को वॉलसिटी से जोड़ने वाले जवाहर लाल नेहरू मार्ग पर बने इस गेट को पूरे राजस्थान की कला, संस्कृति और वास्तुशिल्प को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। इस निर्माण जयपुर विकास प्राधिकरण के मिशन अनुपम के तहत राजस्थान पत्रिका ग्रुप की ओर से किया गया है।
जयपुर के व्यस्ततम जवाहरलाल नेहरु मार्ग पर बने इस गेट के माध्यम से समूचे राजस्थान की कला, शिल्प व सांस्कृतिक विरासत को एक ही जगह समेटने का प्रयास किया गया है | मुंबई के गेट वे ऑफ़ इंडिया व दिल्ली के इंडिया गेट की तरह ही पत्रिका गेट जयपुर की शान बढ़ाने वाला होगा| कार्यक्रम में गुलाब कोठारी द्वारा रचित दो ग्रंथो का विमोचन भी हुआ जिनमें पहला संवाद उपनिषद है| यह उपनिषद वैदिक परंपरा के रूप में नयी पीढ़ी तक उनकी विज्ञान - भाषा शैली में उपलब्ध होगा| दुसरे ग्रन्थ अक्षर यात्रा में वर्णमाला के सम्पूर्ण परिचय के साथ स्वर - व्यंजनों के स्वरूप व प्रत्येक अक्षर का अर्थ भी सरल शैली में बताया गया है|
पत्रिका गेट का लोकार्पण करते हुए पीएम मोदी ने गुलाब कोठारी द्वारा रचित ग्रंथों के लिए उन्हें बधाई दी| पीएम मोदी ने कहा पत्रिका अख़बार जहां सुबह सुबह लोगों के दरवाजे खोलता है वहीं लोगों के मन के दरवाजे भी खोलता है| पीएम मोदी ने कहा आज मुझे राजस्थान की संस्कृति को प्रतिबिंबित करने वाले पत्रिका गेट को समर्पित करने का अवसर मिला| पत्रिका गेट स्थानीय निवासियों के साथ ही वहां आने वाले पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बनेगा|
पत्रिका समूह के संपादक गुलाब कोठरी द्वारा लिखे ग्रंथों पर पीएम मोदी ने कहा ''अक्षर हमारी भाषा की, हमारी अभिव्यक्ति की पहली इकाई होती है, संस्कृत में अक्षर का अर्थ है, जिसका क्षरण न हो, यानि जो हमेशा रहे. विचार की यही शक्ति है, सामर्थ्य है. हजारों साल पहले जो विचार, जो ज्ञान किसी ऋषि, वैज्ञानिक ने हमें दिया, वो आज भी संसार को आगे बढ़ा रहा है.'' पीएम ने कहा ''किसी भी समाज में समाज का प्रबुद्ध वर्ग, समाज के लेखक या साहित्यकार ये पथप्रदर्शक की तरह होते हैं, समाज के शिक्षक होते हैं. स्कूली शिक्षा तो खत्म हो जाती है, लेकिन हमारे सीखने की प्रक्रिया पूरी उम्र चलती है, हर दिन चलती है. इसमें बड़ी अहम भूमिका पुस्तकों और लेखकों की भी है''|
इस दौरान पीएम मोदी ने राजस्थान पत्रिका के संस्थापक कर्पूर चंद्र कुलिश को भी याद किया और कहा कि कुलिश जी ने वेदों के ज्ञान को जिस तरह से सरल तरीके से समाज तक पहुंचाने का प्रयास किया वह सचमुच में अद्भुत है| पीएम ने कहा कुलिश जी कहते थे कि पत्रकारिता सकारात्मकता से ही सार्थकता तक पहुंचती है| उन्होंने कहा कुलिश जी की सोच और संकल्प को पत्रिका समूह और गुलाब कोठरी जी निरंतर से आगे बढ़ा रहे हैं. इस दौरान पीएम मोदी ने गुलाब कोठरी के एक संपादकीय को भी याद किया|

पीएम मोदी ने किया जयपुर के पत्रिका गेट का लोकार्पण: PM Modi Inaugurates Patrika Gate

जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राजस्थान की राजधानी जयपुर में नवनिर्मित ‘पत्रिका गेट’का वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने पत्रिका ग्रुप के चेयरमैन गुलाब कोठारी द्वारा रचित दो ग्रन्थों 'संवाद उपनिषद्' और 'अक्षर यात्रा' का विमाचन भी किया। इस वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस समारोह के विशिष्ट अतिथि रहें साथ ही राज्यपाल कलराज मिश्र भी मौजूद रहे। जयपुर एयरपोर्ट को वॉलसिटी से जोड़ने वाले जवाहर लाल नेहरू मार्ग पर बने इस गेट को पूरे राजस्थान की कला, संस्कृति और वास्तुशिल्प को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। इस निर्माण जयपुर विकास प्राधिकरण के मिशन अनुपम के तहत राजस्थान पत्रिका ग्रुप की ओर से किया गया है।
जयपुर के व्यस्ततम जवाहरलाल नेहरु मार्ग पर बने इस गेट के माध्यम से समूचे राजस्थान की कला, शिल्प व सांस्कृतिक विरासत को एक ही जगह समेटने का प्रयास किया गया है | मुंबई के गेट वे ऑफ़ इंडिया व दिल्ली के इंडिया गेट की तरह ही पत्रिका गेट जयपुर की शान बढ़ाने वाला होगा| कार्यक्रम में गुलाब कोठारी द्वारा रचित दो ग्रंथो का विमोचन भी हुआ जिनमें पहला संवाद उपनिषद है| यह उपनिषद वैदिक परंपरा के रूप में नयी पीढ़ी तक उनकी विज्ञान - भाषा शैली में उपलब्ध होगा| दुसरे ग्रन्थ अक्षर यात्रा में वर्णमाला के सम्पूर्ण परिचय के साथ स्वर - व्यंजनों के स्वरूप व प्रत्येक अक्षर का अर्थ भी सरल शैली में बताया गया है|
पत्रिका गेट का लोकार्पण करते हुए पीएम मोदी ने गुलाब कोठारी द्वारा रचित ग्रंथों के लिए उन्हें बधाई दी| पीएम मोदी ने कहा पत्रिका अख़बार जहां सुबह सुबह लोगों के दरवाजे खोलता है वहीं लोगों के मन के दरवाजे भी खोलता है| पीएम मोदी ने कहा आज मुझे राजस्थान की संस्कृति को प्रतिबिंबित करने वाले पत्रिका गेट को समर्पित करने का अवसर मिला| पत्रिका गेट स्थानीय निवासियों के साथ ही वहां आने वाले पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बनेगा|
पत्रिका समूह के संपादक गुलाब कोठरी द्वारा लिखे ग्रंथों पर पीएम मोदी ने कहा ''अक्षर हमारी भाषा की, हमारी अभिव्यक्ति की पहली इकाई होती है, संस्कृत में अक्षर का अर्थ है, जिसका क्षरण न हो, यानि जो हमेशा रहे. विचार की यही शक्ति है, सामर्थ्य है. हजारों साल पहले जो विचार, जो ज्ञान किसी ऋषि, वैज्ञानिक ने हमें दिया, वो आज भी संसार को आगे बढ़ा रहा है.'' पीएम ने कहा ''किसी भी समाज में समाज का प्रबुद्ध वर्ग, समाज के लेखक या साहित्यकार ये पथप्रदर्शक की तरह होते हैं, समाज के शिक्षक होते हैं. स्कूली शिक्षा तो खत्म हो जाती है, लेकिन हमारे सीखने की प्रक्रिया पूरी उम्र चलती है, हर दिन चलती है. इसमें बड़ी अहम भूमिका पुस्तकों और लेखकों की भी है''|
इस दौरान पीएम मोदी ने राजस्थान पत्रिका के संस्थापक कर्पूर चंद्र कुलिश को भी याद किया और कहा कि कुलिश जी ने वेदों के ज्ञान को जिस तरह से सरल तरीके से समाज तक पहुंचाने का प्रयास किया वह सचमुच में अद्भुत है| पीएम ने कहा कुलिश जी कहते थे कि पत्रकारिता सकारात्मकता से ही सार्थकता तक पहुंचती है| उन्होंने कहा कुलिश जी की सोच और संकल्प को पत्रिका समूह और गुलाब कोठरी जी निरंतर से आगे बढ़ा रहे हैं. इस दौरान पीएम मोदी ने गुलाब कोठरी के एक संपादकीय को भी याद किया|

कोई टिप्पणी नहीं