Halaman

    Social Items

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजमाता विजयाराजे सिंधिया के सम्मान में स्मारक सिक्के का किया विमोचन

 डाॅ. सतीश पूनियां, चन्द्रशेखर सहित विभिन्न नेताओं ने राजमाता को पुष्पांजलि अर्पित कर किया नमन

जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भाजपा की संस्थापक सदस्य राजमाता स्व. विजयाराजे सिंधिया के सम्मान में वर्चुअल माध्यम से विशेष स्मारक सिक्के का विमोचन किया। इस कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां, प्रदेश संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर सहित पार्टी के विभिन्न नेतागण मौजूद रहे।

डाॅ. सतीश पूनियां, चन्द्रशेखर सहित पार्टी के विभिन्न नेताओं ने राजमाता स्व. विजयाराजे सिंधिया के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। डाॅ. पूनियां ने अपने सम्बोधन में कहा कि राष्ट्रवाद के विराट विचार की प्रतिमूर्ति एवं राजनीति में शुचिता-संजीदगी की प्रतीक राजमाता विजयाराजे सिंधिया को नमन।

डाॅ. पूनियां ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का बहुत आभार प्रकट करता हूँ कि राजमाता विजयाराजे सिंधिया की स्मृति में सिक्का जारी किया है, जो निश्चित ही राजमाता के सम्मान को द्विगुणित करता है। उन्होंने कहा कि राजमाता केवल जनसंघ एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में ही नहीं अपितु वह भारत की राजनीति में तमाम नई पीढ़ी के उन लोगों के लिए प्रेरणा का प्रकाश स्तम्भ हैं, जो प्रेरणा लेकर आगे बढ़ सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं