जयपुर। आगामी नगर निगम चुनावों को लेकर भाजपा प्रदेश कार्यालय में महिला मोर्चा एवं प्रमुख कार्यकर्ताओं की भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां, प्रदेश संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर ने बैठक ली, जिसमें चुनाव की रणनीति, शहरी विकास के लिए विजन डाॅक्यूमेंट सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई।
बैठक में राष्ट्रीय मंत्री डाॅ. अलका गुर्जर, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. अरूण चतुर्वेदी, अशोक परनामी, प्रदेश उपाध्यक्ष सरदार अजयपाल सिंह, जयपुर शहर अध्यक्ष राघव शर्मा, जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा, विधायक कालीचरण सराफ, नरपत सिंह राजवी, अशोक लाहोटी, पूर्व विधायक मोहन लाल गुप्ता, सुरेन्द्र पारीक, राजपाल सिंह शेखावत, कैलाश वर्मा, पूर्व उपमहापौर मनोज भारद्वाज, विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सुरेन्द्र सिंह नरूका मौजूद रहे।
भाजपा विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सुरेन्द्र सिंह नरूका ने बताया कि विधि प्रकोष्ठ द्वारा नगर निकायों के चुनावों हेतु एक मार्ग-दर्शिका बनाई गई, जिसमें फाॅर्म भरने के दिशा-निर्देश सहित चुनावी आचार संहिता व कोविड के दिशा-निर्देशों के अनुरूप प्रचार-प्रसार कर चुनाव का संचालन करने के बिन्दु दर्शित किए, जिसे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां ने सभी निगम निकायों के जिलाध्यक्ष, सांसदों, विधायकों एवं पदाधिकारियों को भिजवाए जाने के निर्देश दिए।
जयपुर शहर अध्यक्ष राघव शर्मा ने बताया कि कोरोनाकाल में कांग्रेस सरकार द्वारा जयपुर शहर में हुए कु-प्रबंधन और विफलताओं को निगम चुनावों में जयपुर शहर के जन-जन तक प्रमुखता से पहुँचायेंगे। उन्होंने कहा कि जयपुर शहर की अपराध, सफाई, बिजली, सड़क, पानी, चिकित्सा, परिवहन सहित विभिन्न मुद्दों पर कांग्रेस की विफलताओं को जन-जन के सामने उजागर करेंगे और जयपुर शहर की गुलाबी नगर की पहचान को पुनः स्थापित करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं