Halaman

    Social Items

जयपुर| क्रिएचर फाउंडेशन द्वारा महानवमी के उपलक्ष्य में गरीब परिवारों कि कन्याओं का पूजन किया गया । संस्था की चीफ कोऑर्डिनेटर विभूति सिंह ने बताया की लगातार 8 दिन से गरीब व अनाथ बच्चियों को खाना खिलाया जा रहा है तथा उन्हें किताबें और स्टेशनरी  तथा  गिफ़्ट्स  दिए जा गए । विभूति सिंह ने बताया कि कार्यक्रम संस्था के प्रांगण राजा पार्क में किया गया। 


महानवमी के अवसर पर और नवरात्र   के समापन पर कन्याओं की पूजा की गई व बच्चो के लिए डांडिया महोत्सव संस्था के प्रागंण मे आयोजित किया गया, creature foundation के सभी मेंबर ने मिलकर समर्पित भाव से इस कार्य को पूरा किया व गरबा खेल कर बच्चों मे उत्साह व नयी उमंग की शुरुआत कर महानवमी  का समापन किया गया।

क्रिएचर फाउंडेशन द्वारा महानवमी के उपलक्ष्य में में गरीब परिवारों कि कन्याओं का पूजन किया गया उनके लिए गरबा महोत्सव का भी आयोजन किया गया

जयपुर| क्रिएचर फाउंडेशन द्वारा महानवमी के उपलक्ष्य में गरीब परिवारों कि कन्याओं का पूजन किया गया । संस्था की चीफ कोऑर्डिनेटर विभूति सिंह ने बताया की लगातार 8 दिन से गरीब व अनाथ बच्चियों को खाना खिलाया जा रहा है तथा उन्हें किताबें और स्टेशनरी  तथा  गिफ़्ट्स  दिए जा गए । विभूति सिंह ने बताया कि कार्यक्रम संस्था के प्रांगण राजा पार्क में किया गया। 


महानवमी के अवसर पर और नवरात्र   के समापन पर कन्याओं की पूजा की गई व बच्चो के लिए डांडिया महोत्सव संस्था के प्रागंण मे आयोजित किया गया, creature foundation के सभी मेंबर ने मिलकर समर्पित भाव से इस कार्य को पूरा किया व गरबा खेल कर बच्चों मे उत्साह व नयी उमंग की शुरुआत कर महानवमी  का समापन किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं