जयपुर| क्रिएचर फाउंडेशन द्वारा महानवमी के उपलक्ष्य में गरीब परिवारों कि कन्याओं का पूजन किया गया । संस्था की चीफ कोऑर्डिनेटर विभूति सिंह ने बताया की लगातार 8 दिन से गरीब व अनाथ बच्चियों को खाना खिलाया जा रहा है तथा उन्हें किताबें और स्टेशनरी तथा गिफ़्ट्स दिए जा गए । विभूति सिंह ने बताया कि कार्यक्रम संस्था के प्रांगण राजा पार्क में किया गया।
महानवमी के अवसर पर और नवरात्र के समापन पर कन्याओं की पूजा की गई व बच्चो के लिए डांडिया महोत्सव संस्था के प्रागंण मे आयोजित किया गया, creature foundation के सभी मेंबर ने मिलकर समर्पित भाव से इस कार्य को पूरा किया व गरबा खेल कर बच्चों मे उत्साह व नयी उमंग की शुरुआत कर महानवमी का समापन किया गया।




कोई टिप्पणी नहीं