जयपुर। छोटी काशी के नाम से मशहूर पिंक सिटी जयपुर में रविवार शाम को वैशाली विकास एवं सांस्कृतिक समिति द्वारा एवं जेकेके ज्वैलर्स वैशाली नगर तथा विराट कृष्णव के मुख्य सहयोग से आयोजित "श्याम महारास 2021" के आयोजन के तहत सजे भव्य श्याम दरबार में भक्ति आनंद एवं उमंग की ऐसी मस्ती छाई मानो स्वयं श्याम सरकार उपस्थित थे अपने भक्तों के बीच होली की उमंग, चंग की थाप एवं भजनों का आनंद लेने के लिए।
भाव भक्ति से सरोबार भक्तों के साथ राधा कृष्ण की छवि धारण किए हुए इंडिया ग्लैम की टेलेंटेड मॉडल्स ने जब फाग महोत्सव में फूलों की होली खेलना आरंभ किया तो नजारा मथुरा वृंदावन और बृज जैसा हो गया जहां हर कोई कृष्ण - राधा बन बस आन्दन ले रहे थे भक्ति और प्रेम मस्ती और उमंग का। कलकत्ता से आये देश के ख्याति प्राप्त भजन गायक सूरज शर्मा, भजन सम्राट परम् श्याम भक्त कुमार नरेंद्र, नवीन शर्मा, आर के सोनी, विक्रम श्रीवास्तव, मनोज शर्मा, राहुल शर्मा, गणेश खिंची, कैशर सिंह राठौड़, अमित शर्मा, मधु भट्ट, सिमरन खिंची,किरण कंवर, एवं मनमोहन खुटेटा ने अपने अपने अंदाज में भजनों की ऐसी रसधारा बरसाई की हर कोई नाचने झुमने पर विवश हो गया। इस अवसर पर वैशाली विकास एवं सांस्कृतिक समिति के संस्थापक संरक्षक रामस्वरूप झालाणी एवं समिति के सभी सदस्यों ने अपने नवनिर्वाचित अध्यक्ष पवन टांक को बाबा श्याम के समक्ष ही पदभार ग्रहण कराते हुए उनका सम्मान किया। इस अवसर पर स्वामी श्री बालमुकुन्दाचार्य जी महाराज, पूर्व संसदीय सचिव कैलाश वर्मा, पूर्व डिप्टी मेयर मनोज भारद्वाज, भाजपा के प्रदेश मंत्री महेन्द्र यादव, युवा नेता मुकेश यादव, पार्षद अक्षत खुटेटा, जेकेजे ज्वैलर्स परिवार के राजकुमार मौसूण, सत्यनारायण मौसूण,प्रमोद मौसूण, कैलाश मौसूण, विराट ग्रुप के चेयरमैन विवेक चतुर्वेदी, जयपुर बाग के ऑनर राकेश यादव, रॉयल बेकरी के ऑनर मुकेश यादव, मंदाकिनी साड़ीज के ऑनर किशन जी प्रशांत पौदार,इमवेली की ऑनर दीपिका सोनी, परम सोनी, सोनी फैशन फोटोग्राफी के ऑनर चंद्र प्रकाश सोनी, एपीएस से विनय पाराशर, प्रीति सक्सेना, बालाजी डी जे बीट्स के ऑनर सुरेश गुप्ता, राज मिडिया के प्रमुख नवल किशोर शर्मा, फैशन एस्ट्रोलोजर महावीर सोनी, मिताली सोनी, ऑल इंडिया नामदेव समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग रुणवाल, एडवोकेट शिव जोशी, समाजसेवी गोविन्द शर्मा, राज शर्मा, राहुल शर्मा, डाक्टर लोकेन्द्र त्यागी, एक्ट्रेस एवं मॉडल महिमा यादव, प्रियंका शर्मा, स्नेहा राठौड़, प्रीति यादव,मधु भट्ट, मुस्कान कामदार,शालु टांक,मानसी बच्चानी,किरण कंवर, निहारिका साहू, जयपुर साईकिल मेराथन के डायरेक्टर मनोज भारद्वाज, समाजसेवी कन्नू मेहता, शिल्पी शाह, गुल त्यागी, रिचा चंदेल, हुकुम सिंह आंकड़ावास,यशील पंडेल, विपिन खुटेटा, विष्णु कुमार गुप्ता, प्रेम बोहरा, सतपाल जैन, सुनील खंडेलवाल, चंद नारायण शर्मा, सुरेश चतुर्वेदी, राजेन्द्र अग्रवाल, राम बाबू सोनी, हिमांशु सोनी, ज्योति टांक, कीर्ति टांक, रिशान, वैष्णवी पाराशर, सार्थक त्यागी, राकेश बंजारा,जीतु,अर्जुन सहित सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित रहे। आयोजक एवं वैशाली विकास एवं सांस्कृतिक समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष पवन टांक ने सभी अतिथियों का श्याम दुप्पटा एव चित्र भेंट कर सम्मान किया। भजनों के रसपादन के साथ सभी ने प्रसादी का आनंद भी लिया।कार्यक्रम के मुख्य सहयोगी जहां जेकेजे ज्वैलर्स वैशाली नगर एवं विराट कृष्णव, जयपुर बाग रहें वही सह सहयोगी मंदाकिनी साड़ीज, रॉयल बेकरी, एमबेली बाय दीपिका सोनी मेकअप स्टुडियो एंड एकेडमी, सोनी फैशन फोटोग्राफी, एस जी एम आउटडोर,नेमको हर्बल टी, कॉनफ्लूएसं, बालाजी डी जे सीट्स रहे । इवेंट को मैनेजमेंट इंडिया ग्लैम ऑर्गेनाइजेशन एवं इन्फिनिटी टेकऑरव ने किया। कार्यक्रम का सफल संचालन राजस्थान की सुप्रसिद्ध एंकर प्रीति सक्सेना ने बखुबी किया।












कोई टिप्पणी नहीं