जयपुर। वी बिलीव ऑर्गनाइजेशन द्वारा 251 माइलस्टोन में एक भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें माननीय श्रीमती ज्योति खंडेलवाल जी ने मुख्य अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति दी। कार्यक्रम की ब्रांड एंबेसडर रिया दगड़ा जी ने भी इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दी। कार्यक्रम में कुकिंग कंपटीशन के प्रतिभागियों का भी सम्मान किया गया जिसमें परीना सिंह, मनीषा भारद्वाज, गुल सजनानी, लीना अहूजा, चेतना गुरबाणी, और दीपा नेगी को पुरस्कृत किया गया।
m2r क्लब फिएस्टा तथा वेब डिजाइनिंग राखी शर्मा जी के पोस्टर का भी विमोचन किया गया। कार्यक्रम में टीम मेंबर्स के रूप में राखी शर्मा, मेघा शर्मा , संगीता गुप्ता, राज शर्मा , राहुल जाजू जी , रिद्धि गुरदास वाणी तथा सुहान अली का महत्वपूर्ण योगदान रहा! कार्यक्रम की एंकरिंग सूरज राज माधवानी जी द्वारा की गई! कार्यक्रम में राधा कृष्ण नृत्य अति मनमोहक रहा! कार्यक्रम के अंत में बेस्ट ड्रेस्ड अप, बेस्ट होली क्वीन तथा ओलिविया बेनसन को बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट के भी टाइटल दिए गए! सभी महिलाओं ने जमकर नृत्य किया तथा कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया।जयपुर। वी बिलीव ऑर्गनाइजेशन द्वारा 251 माइलस्टोन में एक भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें माननीय श्रीमती ज्योति खंडेलवाल जी ने मुख्य अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति दी। कार्यक्रम की ब्रांड एंबेसडर रिया दगड़ा जी ने भी इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दी। कार्यक्रम में कुकिंग कंपटीशन के प्रतिभागियों का भी सम्मान किया गया जिसमें परीना सिंह, मनीषा भारद्वाज, गुल सजनानी, लीना अहूजा, चेतना गुरबाणी, और दीपा नेगी को पुरस्कृत किया गया।
m2r क्लब फिएस्टा तथा वेब डिजाइनिंग राखी शर्मा जी के पोस्टर का भी विमोचन किया गया। कार्यक्रम में टीम मेंबर्स के रूप में राखी शर्मा, मेघा शर्मा , संगीता गुप्ता, राज शर्मा , राहुल जाजू जी , रिद्धि गुरदास वाणी तथा सुहान अली का महत्वपूर्ण योगदान रहा! कार्यक्रम की एंकरिंग सूरज राज माधवानी जी द्वारा की गई! कार्यक्रम में राधा कृष्ण नृत्य अति मनमोहक रहा! कार्यक्रम के अंत में बेस्ट ड्रेस्ड अप, बेस्ट होली क्वीन तथा ओलिविया बेनसन को बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट के भी टाइटल दिए गए! सभी महिलाओं ने जमकर नृत्य किया तथा कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया।



कोई टिप्पणी नहीं