जयपुर। मिसेस इंडिया इंटरनेशनल एवं बॉलीवुड एक्ट्रेस दीप्ति सैनी द्वारा सुनीता'ज ब्यूटी सैलून का नया वेडिंग लुक लांच किया गया।
सैलून की ओनर सुनीता शर्मा ने बताया कि हर दुल्हन अपने आप को सबसे अलग देखना पसंद करती है, और उसे सजाने में सबसे बड़ी अहमियत मेकअप आर्टिस्ट की होती हैं। उसी बात को ध्यान में रखते हुए सुनीता शर्मा और लोकेश ने दीप्ति सैनी पर तीन अलग अलग तरह के लुक ट्राय किये जिनमें, वेस्टर्न, इंगेजमेंट एंड वेडिंग लुक्स खूबसूरती से दिखे। उन्होंने बताया कि ब्राइडल लहंगे फेमस फैशन डिजाइनर सिद्धि एंड सुभा गुप्ता बोद्धि ट्री द्वारा डिज़ाइन किए गए थे। एक्ट्रेस दिप्ति सैनी ने उनके काम की सराहना की, साथ ही फ्यूचर के लिए शुभकामनाएं दी। सैनी ने अपने तीनो लुक डिफरेंट हेयरस्टाइल और स्टेटमेंट नेक पीस के साथ कम्पलीट किए।शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम को मैनेज मिताली सोनी ने किया तथा फोटोग्राफी वाइल्डलाइफ एवं फैशन फोटोग्राफर नवजीत सिंह द्वारा की गई। दीप्ति सैनी के तीनों लुक्स को लोगों ने काफी सराहा।



कोई टिप्पणी नहीं