करणी सेना द्वारा अपने कार्यकर्ताओं को सेना को एक अनुशासित संगठन के रूप में पहचान दिलाने के लिए तीन दिन का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन जयपुर के शुभम रिसोर्ट में सम्पन्न हुआ । करणी सेना देश भर में सनातन धर्म के लिए जनजागरण का कार्य करेगी । करणी सेना की मांग है कि जनसँख्या नियंत्रण कानून केंद्र सरकार जल्द से जल्द लागू करे. बेरोजगार युवाओ को लेकर भी करणी सेना गम्भीरता से कार्य कर रही है उसके लिए भारत सरकार की जो योजनाए चल रही हैं करणी सेना उन रोजगार परक योजनाओं के लिए बेरोजगारों की मददगार बनेगी।
करणी सेना ने अभी तक 10 लाख सदस्य घर घर जाकर और मिसकॉल के माध्यम से बनाये हैं। करणी सेना का लक्ष्य 1 करोड़ सदस्य बनाना है । हम आपको बताना चाहते हैं कि करणी सेना कोई जातीय संगठन नहीं है बल्कि राष्ट्र भक्त लोगों की सेना है व सनातन धर्म की रक्षक है करणी सेना| करणी सेना की सोच है कि कुछ लोग देश में जातीय विष डालकर धर्म का विभाजन करते है , करणी सेना का लक्ष्य जातिवाद के बीज को खत्म करना है और ऊंच नीच के भाव को खत्म करना है । हम मांग करते हैं कि देश में आर्थिक आधार पर आरक्षण मिले क्योंकि गरीबी जाति देखकर नहीं आती । करणी सेना इस प्रकार के बिन्दुओ को लेकर चल रही है|

कोई टिप्पणी नहीं